
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के नए एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वो अपने दोस्तों से स्कूटर उधार मांगते थे और औरतों के कॉलेज के बाहर जाकर किक स्टार्ट करते थे। उनकी बातों ने सबको लोट-पोट कर दिया। अमिताभ बच्चन ने स्कूटर से जुड़ी कई बातें बताईं।
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ का नया एपिसोड पुरानी यादों और मस्ती-मजाक से भरा हुआ था क्योंकि होस्ट अमिताभ बच्चन ने पुरानी यादों को ताज़ा किया। स्टार्ट-अप के पर बात करते हुए, बिग बी ने अपने कॉलेज के दिनों के स्टार्ट-अप की बात की। उन्होंने बताया कि वो औरतों के कॉलेज के चक्कर लगाने के लिए उधार के स्कूटर को किक-स्टार्ट करते थे।
अपने कॉलेज के अनुभव को शेयर करते हुए बिग बी ने मज़ाक में कहा, ‘आजकल जिस उम्र में युवा स्टार्ट-अप शुरू कर रहे हैं, मैं भी स्टार्ट-अप में व्यस्त था…स्कूटर को किक मारने की स्टार्ट-अप।’ उन्होंने कहा कि उनके पास स्कूटर नहीं था और उन्हें अपने दोस्तों से मांगना पड़ता था, जिनके पास स्कूटर था। अक्सर वे हाथ जोड़कर उनसे स्कूटर उधार मांगते थे।
अमिताभ बच्चन लेते थे स्कूटर उधार – उन्होंने मज़ाकिया अंदाज़ में याद किया, ‘स्कूटर मिल जाता था पर टूटा-फूटा था। 10-12 किक मारने के बाद चल जाता था। एक्सीलेटर खराब होता था, उसमें स्टार्ट-अप किया। वायर दबा दिया, किक मारता था, मुंह से उसको खींचकर चल दिया।’ उनकी कहानी सुनकर दर्शक हंस पड़े और उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी फ़िल्म ‘रोटी, कपड़ा, मकान’ में भी स्कूटर के लिए यही तकनीक अपनाई थी।
25 साल की मानसी से इंप्रेस हुए बिग बी – इस एपिसोड में IIM अहमदाबाद की 25 वर्षीय कंटेस्टेंट मानसी मेधा भी शामिल थीं, जो बिहार के भागलपुर की रहने वाली हैं। उनकी उपलब्धियों से इंप्रेस होकर बिग बी ने कहा, ‘आपने 250 से ज़्यादा चीज़ों में महारथ हासिल की है। क्या अब भी तुम्हारे लिए कुछ हासिल करना बाकी है?’ मानसी ने जवाब दिया, ‘केबीसी में आकर और आपसे मिलकर मेरी उपलब्धियों में एक और उपलब्धि जुड़ गई है।’ उन्होंने जापानी, स्पेनिश और सांकेतिक भाषा सहित कई भाषाओं के बारे में अपनी जानकारी शेयर की। बिग बी ने मज़ाकिया अंदाज़ में कहा, ‘मैं जापानी में सिर्फ़ एक शब्द जानता हूं- अरिगातो।’
बिहार की मानसी ने जीते 40 हजार – 40,000 रुपए के सवाल के लिए बिग बी ने मानसी से पूछा- कौन सा शहर, जिसमें ज्योतिर्लिंग है, शिप्रा नदी के किनारे स्थित है?- उन्होंने ऑडियंस पोल लाइफलाइन का इस्तेमाल किया। उनकी मदद से, उन्होंने ऑप्शन बी कहकर सही उत्तर दिया जो था उज्जैन।
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन लड़कियों के कॉलेज के बाहर उधार मांगकर लाते थे स्कूटर, स्टाइल में करते स्टार्ट फिर फूंक मारकर चलाते
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website