Monday , October 13 2025 1:33 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ बच्चन ने ‘कभी कभी’ में पहने थे खुद के कपड़े, सुनाया किस्सा और बोले- वो अभी तक वापस नहीं आए

अमिताभ बच्चन ने ‘कभी कभी’ में पहने थे खुद के कपड़े, सुनाया किस्सा और बोले- वो अभी तक वापस नहीं आए


अमिताभ बच्चन ने ‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में ‘कभी कभी’ से जुड़ा मजेदार किस्सा सुनाया। अमिताभ ने बताया कि उन्होंने इस फिल्म में अपने खुद के कपड़े पहने थे, और आज तक वापस नहीं मिले। अमिताभ ने और क्या कहा, पढ़िए:
‘कौन बनेगा करोड़पति 16’ के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने अपनी फिल्म ‘कभी कभी’ के शूट से एक मजेदार किस्सा सुनाया। बिग बी ने बताया कि ‘कभी कभी’ में उन्होंने अपने खुद के कपड़े पहने थे, और वो आज तक उन्हें वापस नहीं मिले हैं।
KBC 16 के लेटेस्ट एपिसोड में हॉट सीट पर लखनऊ के रहने वाले प्रशांत त्रिपाठी बैठे। उन्हें गेम खिलाते हुए ही अमिताभ ने ‘दीवार’ और ‘कभी कभी’ में काम करने का मजेदार वाकया सुनाया। दरअसल अमिताभ ने प्रशांत त्रिपाठी से 10 हजार के सवाल के लिए ‘कभी कभी’ से जुड़ा एक सवाल पूछा था और इसी के बाद उन्होंने ‘कभी कभी’ से जुड़ा किस्सा सुनाया।
अमिताभ ने सुनाया ‘कभी कभी’ का किस्सा – अमिताभ ने बताया कि वह दो दिन के अंदर दो बिल्कुल अलग प्रोजेक्ट्स (‘दीवार’ और ‘कभी कभी’) में साथ काम कर रहे थे। जहां ‘दीवार’ में खूब धुआंधार एक्शन था, वहीं ‘कभी कभी’ पूरी तरह से रोमांस और म्यूजिक बेस्ड फिल्म थी। अमिताभ बच्चन ने बताया कि डायरेक्टर यश चोपड़ा को इस बात की चिंता थी कि क्या वह इन दो बिल्कुल अलग किरदारों को एक साथ हैंडल कर पाएंगे? अमिताभ ने बताया कि इस फिल्म में उन्होंने जितने भी कपड़े पहने, वो उनके खुद के थे।