
अपने क्विज़ रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 15’ के एपिसोड 66 को होस्ट कर रहे अमिताभ ने ओडिशा के बालासोर से शेख अजमत का हॉट सीट पर स्वागत किया। एपिसोड के दौरान बिग बी ने कंटेस्टेंट से पूछा, ‘शेख सर, आप एक टीचर हैं। आप बच्चों को पढ़ाते हैं। आपका सबजेक्ट क्या है?’
कंटेस्टेंट ने कहा, ‘सर, मैं सब कुछ पढ़ाता हूं लेकिन मुझे गणित और भूगोल पढ़ाने में मजा आता है। और मेरा मानना है कि बच्चों को गणित कठिन लगता है। इसलिए, मैं नई तरकीबें और मनोरंजक विचार खोजने की कोशिश करता हूं ताकि बच्चों को यह बोझ न लगे।’
कंटेस्टेंट का ट्रिक देखकर अमिताभ रह गए हैरान – इसके बाद कंटेस्टेंट ने वाइट बोर्ड पर दिलचस्प ट्रिक दिखाए, जिसे देख अमिताभ हैरान रह गए। एक्टर ने आगे कहा, ‘साल 1956 में आप कहां थे? मैं गणित पढ़ रहा था और यह नहीं जानता था। अगर आप वहां होते तो मैं कुछ सीख पाता। मुझे लगता है कि आपका जन्म भी नहीं हुआ था। मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि मुझे गणित समझ नहीं आती है।’
Home / Entertainment / Bollywood / कॉलेज एडमिशन के लिए दिल्ली से चंडीगढ़ साइकिल लेकर गए थे अमिताभ, 45 मिनट के लेक्चर के बाद ही हुआ गलती का एहसास
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website