Thursday , January 29 2026 5:32 AM
Home / Entertainment / Bollywood / अमिताभ-शबाना की जोड़ी 30 साल बाद आएगी नजर

अमिताभ-शबाना की जोड़ी 30 साल बाद आएगी नजर


बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और अभिनेत्री शबाना आजमी की जोड़ी 30 साल बाद फिर से सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। बॉलीवुड फिल्मकार अनुराग बसु ने अपनी अगली मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ और शबाना आजमी को कास्ट कर लिया है। अमिताभ और शबाना की जोड़ी लगभग 30 वर्ष पूर्व वर्ष 1989 में रिलीका हुई फिल्म‘मैं आजाद हूं’में नजर आई थी।
बता दें कि अनुराग बसु की इस मल्टीस्टारर फिल्म में अमिताभ और शबाना के अलावा सैफ अली खान, आदित्य रॉय कपूर और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिकाओं में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि अनुराग बसु की यह फिल्म चार अलग-अलग जोड़ों की कहानी हैं। इनमें पहली जोड़ी अमिताभ-शबाना की होगी, दूसरी जोड़ी आदित्य रॉय कपूर-तापसी पन्नू की और तीसरी जोड़ी सैफ की जमेगी। हालांकि अभी तक चौथी जोड़ी में किसी का नाम सामने नहीं आया है।
कहा जा रहा है कि यह फिल्म 2007 में रिलीका हुई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का अगला भाग होगी।