Thursday , January 29 2026 10:52 AM
Home / Entertainment / Bollywood / ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के सेट पर महिलाओं को काम करते देख खुश हुए अमिताभ

‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ के सेट पर महिलाओं को काम करते देख खुश हुए अमिताभ


मुंबई: बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन इन दिनों फिल्म “ठग्स ऑफ हिंदोस्तां” में बिजी है। उनका कहना है कि उन्हें यह देखकर अच्छा लगा कि सेट पर ज्यादातर महिला कर्मी पुरुष कर्मियों से कहीं ज्यादा मेहनत करती हैं। अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर फिल्म से जुड़ी जानकारी शेयर करते हुए कहा कि उन्हें सेट पर ज्यादा महिलाओं को काम करते हुए देखकर अच्छा लगा। उन्होंने लिखा, “ठग्स ऑफ हिंदोस्तां की प्रगति लगातार जारी है और इसके बारे में बहुत कुछ लिखा जा सकता है, लेकिन गोपनीयता मुझे यह सब बताने से रोकने को मजबूर करती है इसलिए चुप हूं, लेकिन सेट पर फिल्म के विभिन्न विभागों में काम कर रहे लोग तेजी से सक्रिय हैं।”
74 साल के हो चुके अमिताभ ने आगे लिखा, “और खासतौर पर यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि सेट पर इतनी सारी महिलाएं पुरुषों से अधिक मेहनत कर रही हैं और वह भी ऐसे कामों में जिसकी हमारे समय में कल्पना भी नहीं की जा सकती थी।”