
लॉस एंजेल्स: अमेरिका के कैलिफोर्निया के वेन्तुरा और सांता बारबरा काउंटी इलाकों में व्यापक रुप से फैले आग को काबू में करने का प्रयास कर रहे एक अग्निशमनकर्मी की मौत हो गई।
अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मृतक कर्मी की पहचान सैन डिएगो में तैनात कैलिफार्निया वन विभाग और अग्नि संरक्षण (कैल फायर) के इंजिनीयर के तौर पर की गई है। उसे थॉमस आग पर काबू पाने के लिए तैनात किया गया था। कैल फायर प्रमुख केन पिमलोट ने इंजिनीयर की मौत के बारे में विस्तार से बताने से यह कहते हुए इंकार कहा कि अभी तथ्य जुटाए जा रहे हैं।
थॉमस अग्निकांड के नाम से कुख्यात इस आग की शुरुआत गत चार दिसंबर को ओजाई में एक निजी कॉलेज के पास से हुई थी। वर्ष 1932 के बाद से कैलिफोर्निया के जंगलों में आग लगने की इस चौथी बड़ी घटना ने अबतक वेन्तुरा और सांता बारबरा की दो लाख 42 हजार एकड़ जमीन को अपनी चपेट में ले लिया है।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website