Thursday , January 15 2026 4:02 PM
Home / News / भारत-चीन जैसी प्राचीन सभ्यताएं अमेरिकी धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं, रूसी विदेश मंत्री ने ट्रंप को सुना दिया

भारत-चीन जैसी प्राचीन सभ्यताएं अमेरिकी धमकियों के आगे झुकने वाली नहीं, रूसी विदेश मंत्री ने ट्रंप को सुना दिया

अमेरिका की तरफ से भारत के खिलाफ टैरिफ को लेकर लगातार की जा रही बयानबाजी पर रूसी विदेश मंत्री ने पलटवार किया है। सर्गेई लावरोव ने भारत को प्राचीन सभ्यता बताया और अमेरिका को इस बारे में आगाह किया।
रूस से तेल खरीदने को लेकर भारत समेत दूसरे देशों के खिलाफ अमेरिका की बयानबाजी पर रूसी विदेश मंत्री ने करारा जवाब दिया है। रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव ने कहा कि भारत और चीन जैसे प्राचीन सभ्यताएं अल्टीमेटम के आगे नहीं झुकेंगी। लावरोव ने ये टिप्पणी रूस के प्रमुख चैनल 1 टीवी के द ग्रेट गेम कार्यक्रम में की। उन्होंने कहा कि रूसी ऊर्जा खरीद को रोकने की अमेरिका की मांग देशों को नए ऊर्जा बाजारों, नए संसाधनों की तलाश करने और अधिक भुगतान करने के लिए मजबूर कर रही है।
भारत और चीन झुकेंगे नहीं – लावरोव ने कहा कि ‘चीन और भारत दोनों प्राचीन सभ्यताएं हैं और उनके साथ इस तरह की भाषा का प्रयोग करना कि जो मुझे पसंद नहीं है वह बंद करो या मैं तुम पर टैरिफ लगा दूंगा, काम नहीं करेगा।’ रूसी विदेश मंत्री ने अमेरिका को आगाह किया कि उनके नजरिए का नैतिक और राजनीतिक विरोध हुआ है। उनका इशारा अमेरिका की मांगों पर नई दिल्ली और बीजिंग की प्रतिक्रिया के बारे में था।