लॉस एंजिलिस: मशहूर अभिनेत्री एंजलिना जोली, ब्रैड पिट से अलग होने पर अपने बच्चों की देखभाल के लिए एक साल छुट्टी पर रहने के बाद अब काम पर लौटने के लिए तैयार हैं।
42 वर्षीय अभिनेत्री ने ‘‘मनीबॉल’’ के अभिनेता के साथ ना सुलझ सकने वाले मतभेदों का हवाला देते हुए पिछले साल 19 सितंबर को पिट से तलाक मांगा था। जोली की ओर से जारी आधिकारिक बयान में उनके फैसले के पीछे परिवार की स्थिति की वजह बताई थी। उन्होंने टेलुराइड फिल्म फेस्टिवल पर हॉलीवुड रिपोर्टर से कहा, ‘‘अभी मेरे पास निर्देशन के लिए कुछ भी नहीं है जिसे लेकर मैं जुनूनी बनूं इसलिए मैं अभिनय करुंगी।’’
फेस्टिवल में उनकी हालिया निर्देशित फिल्म ‘‘फस्र्ट दे किल्ड माय फादर’’ की भी स्क्रीङ्क्षनग हुई। जोली ने कहा, ‘‘मैंने अपने परिवार की स्थिति, अपने बच्चों की देखभाल करने के लिए एक साल से ज्यादा की छुट्टी ली। जब मुझे लगा कि यह समय काम पर वापस लौटने का है तो मैं काम पर लौटूंगी। घर पर मेरी जरुरत थी। मुझे उम्मीद है कि आगामी महीनों में मैं फिर से काम शुरु करुंगी।’’