Tuesday , March 21 2023 8:48 PM
Home / Entertainment / एंजेलिना के पास ही रहेंगे बच्चों की कस्टडी, जबकि पिट चाहते थे कुछ एेसा

एंजेलिना के पास ही रहेंगे बच्चों की कस्टडी, जबकि पिट चाहते थे कुछ एेसा

11
एंजेलिना जॉली और ब्रैड पिट पिछले दिनों आपसी सहमति से अलग हो गए थे। अब उन्होंने अपने छह बच्चों की कस्टडी को लेकर समझौता किया है। इसके अनुसार, बच्चे एंजेलिना जोली के पास रहेंगे। सिर्फ ‘मेडिकल’ कंडीशन्स में ब्रैड पिट अपने बच्चों से मिल सकेंगे। बच्चों की कस्टडी उनकी मां एंजेलिना जोली को दी गई है।

जोली के प्रवक्ता ने कहा, “एक सप्ताह पहले हमने और बच्चों की देखभाल करने वाले लोगों ने एक कानूनी समझौता किया है और दोनों पक्षों ने इस पर साइन किए हैं। इस समझौते के अनुसार, सभी छह बच्चे अपनी मां के संरक्षण में रहेंगे और इलाज के लिए अपने पिता के पास जा सकते हैं। बच्चों की देखभाल करने वालों ने बच्चों के हित में इस प्रकार का फैसला किया है।”

पिछले सप्ताह पिट ने कोर्ट से गुजारिश की थी कि उनके बच्चों की कस्टडी एंजेलिना और उन्हें संयुक्त रूप से मिले। जबकि जोली चाहती थीं कि उनके बच्चे उनके पास ही रहें। इन्हें पिट के पास रखना जोखिमपूर्ण है। दोनों के अलग होने की तात्कालिक वजह प्राइवेट प्लेन में हुआ एक झगड़ा था। पिट पर आरोप था कि उन्होंने अपने बच्चों से दुर्व्यवहार किया।

About indianz xpress

Pin It on Pinterest

Share This