
अनिल कपूर और बोनी कपूर के बीच बातचीत बंद हो गई है और उनका बड़ा झगड़ा हो गया है। बोनी कपूर ने बताया कि उनके बीच झगड़ा ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की कास्टिंग के कारण हुआ है। बोनी के मुताबिक, अनिल कपूर सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे पर उसमें जगह ही नहीं है।
अनिल कपूर बड़े भाई और प्रोड्यूसर बोनी कपूर से ‘नो एंट्री’ के सीक्वल की कास्टिंग को लेकर नाराज हैं। साल 2005 में आई इस फिल्म में अनिल के अलावा सलमान खान, फरदीन खान, बिपाशा बसु, ईशा देओल और सेलीना जेटली थीं। सीक्वल में भी ये स्टार्स हैं, पर अनिल कपूर नहीं हैं। बोनी कपूर ने बताया कि अनिल कपूर ‘नो एंट्री’ के सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, पर इसमें अब स्पेस नहीं हैं।
Boney Kapoor ने ‘जूम’ से बातचीत में बताया कि No Entry 2 की कास्टिंग की खबर ऑनलाइन लीक होने के बाद से अनिल कपूर उनसे ठीक से बात नहीं कर रहे हैं। ‘नो एंट्री’ के सीक्वल में वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अर्जुन कपूर के लीड रोल में होने की खबर है।
Home / Entertainment / Bollywood / ‘नो एंट्री’ के सीक्वल पर अनिल कपूर और बोनी कपूर का हुआ बड़ा झगड़ा, बोले- भाई मुझसे अभी भी बात नहीं कर रहा है
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website