Saturday , December 14 2024 4:18 PM
Home / Entertainment / Bollywood / अनिल कपूर ने खोले बेटे हर्ष के राज

अनिल कपूर ने खोले बेटे हर्ष के राज

anil kapoor2
मुंबई: राकेश ओमप्रकाश मेहरा की फिल्म ‘मिर्जिया’ से बॉलीवुड में कदम रखने जा रहे अनिल कपूर के बेटे और सोनम कपूर के भाई हर्षवर्धन कपूर आजकल काफी चर्चाओं में हैं। हर्ष के पिता अनिल ने एक इंटरव्यू में बताया कि वो काफी संवेदनशील और इंट्रोवर्ड स्वभाव के हैं।

अपनी टेली सीरीज 24 के सीजन 2 का प्रचार करने पहुंचे अनिल ने कहा कि राकेश मेहरा यह बताने के लिए बिल्कुल सही व्यक्ति हैं कि हर्षवर्धन एक अभिनेता के रूप में कैसा है। लेकिन एक बेटा के रूप में वह बहुत ईमानदार और मेहनती है। मुक्षे लगता है कि प्रत्येक मात-पिता को उसकी तरह एक बेटा होना चाहिए।

दिल धड़कने दो के स्टार ने कहा कि उन्हें इस बात का कभी डर नहीं लगा कि हर्षवर्धन अपनी राह से भटक जाएगा क्योंकि काम करने के मामले में वह बहुत ईमानदार है। उन्होंने कहा, उसे लेकर मुक्षे इस बात का कभी डर नहीं लगा कि वह कभी कुछ गलत करेगा। जबसे उसने काम करने का फैसला किया है तब से उसने किसी अन्य चीज पर ध्यान केंद्रित नहीं किया।

अनिल ने अपनी अभिनेत्री बेटी सोनम के बारे में बताया कि वह घर पर एक सामान्य लड़की की तरह रहती हैं। अनिल ने कहा, सोनम बहुत ही सरल, संवेदनशील और भावुक है। जब आप उन्हें पर्दे पर या तस्वीरों में देखते हैं तो लगता है कि वह कोई बड़ी हस्ती है। लेकिन घर पर वह एक सामान्य लड़की की तरह है।