भारतीय महिला अंजू के पाकिस्तान पहुंचने और निकाह की खबरें पिछले कई दिनों से सुर्खियां बटोर रही हैं। अंजू 21 जून को 1 महीने के विजिट वीजा पर पाकिस्तान पहुंची थी। वहां, उसने खैबर पख्तूनख्वा के रहने वाले अपने फेसबुक फ्रेंड नसरुल्लाह के साथ निकाह भी किया। इसके पहले अंजू ने अपना धर्म परिवर्तन कर खुद का नाम फातिमा रख लिया। हालांकि, अंजू और नसरुल्लाह ने इस बात से इनकार किया है कि उसने निकाह किया है। इस बीच अंजू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह निकाह के बाद नसरुल्लाह के रिश्तेदारों से गिफ्ट लेती दिखाई दे रही है।
वायरल हो रहे वीडियो में नसरुल्लाह और अंजू एक खुले जगह पर कुछ लोगों के बीच में खड़े दिखाई देते हैं। तभी एक महिला प्लास्टिक के थैले में शादी के जोड़े जैसा कोई कपड़ा गिफ्ट देती है। वह महिला अंजू को गिफ्ट देते हुए बोलती है कि बहुत-बहुत मुबारक हो आपको। आप अच्छा कर रही हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया में काफी शेयर किया जा रहा है। इसके अलावा एक और वीडियो सुर्खियों में है, जिसमें अंजू, नसरुल्लाह के दोस्तों के बीच डाइनिंग टेबल पर कुछ खाती नजर आ रही है।
नसरुल्लाह के दोस्तों के साथ दिखी अंजू – इन दोनों वीडियो को शेयर करने वाले पाकिस्तानी पत्रकार दिलीप कुमार खत्री ने पूछा कि क्या पश्तून घरों में अपनी पत्नी को अपने सभी दोस्तों के सामने पेश करने और शादी करने के लिए टिकटॉक बनाने का रिवाज है? नसरुल्लाह को कौन इस्तेमाल कर रहा है? दरअसल, पश्तून अपनी पत्नी को पर्दे में रखते हैं और उन्हें परिवार के सदस्यों के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति के सामने नहीं लाते हैं। नसरुल्लाह भी एक पश्तून है, लेकिन वह अंजू को अपने दोस्तों के साथ पाकिस्तान की सैर करा रहा है।
क्या भारत वापस आएगी अंजू – एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में अंजू ने इशारा किया कि वह अब भारत शायद ही लौटे। उसने कहा कि भारत में मेरे खिलाफ तरह-तरह की बातें हो रही है। ऐसे में भारत लौटने पर मेरी सुरक्षा की गारंटी कौन लेगा। अंजू अपने घर से एक शादी में जाने के लिए बोलकर निकली थी, लेकिन वह चुपके से पाकिस्तान पहुंच गई। अंजू ने कहा कि वह अगर भारत लौटती है तो अब न तो उसके रिश्तेदार उन्हें स्वीकार करेंगे और न ही उनके बच्चे उन्हें अपनाएंगे। अंजू ने दावा किया है कि वह पाकिस्तान में पूरी तरह से सुरक्षित हैं।
Anju received a lot of Shaadi gift but focus on Face is it happy?? #Anju #Nasrullah #Anjunasrullah #FatimaNasrullah #SeemaHaidar #SeemaSachin #lover #fbfriend https://t.co/iqv8U9Id66 pic.twitter.com/4tsJsKlqIN
— Dileep kumar khatri🦚 (@DileepKumarPak) July 28, 2023