भारत से अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान जाने वाली अंजू फिर चर्चा में आ गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक वह वापस पाकिस्तान नहीं जा रही हैं, जिस कारण नसरुल्लाह मानसिक तनाव से जूझ रहा है। पिछले साल पाकिस्तान गईं अंजू ने धर्म परिवर्तन कर निकाह कर लिया था।
भारत से अपने फेसबुक प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान जाने वाली अंजू एकबार फिर चर्चा में आ गई हैं। अंजू पिछले साल भारत वापस लौट आई थीं। तब से वह वापस पाकिस्तान नहीं गई हैं। पाकिस्तानी मीडिया अब कह रहा है कि अंजू के वापस न आने से उसका प्रेमी मानसिक तनाव से जूझ रहा है। पाकिस्तानी न्यूज पोर्टल ‘आज’ ने एक ट्विटर पोस्ट के हवाले से लिखा, ‘पाकिस्तान के दीर जिले का नसरुल्लाह नाम का युवक, जिसने एक भारतीय महिला से शादी की थी अब गंभीर मानसिक परेशानी से पीड़ित है।’
दो बच्चों की मां अंजू उर्फ फातिमा की मुलाकात फेसबुक के जरिए अपने पाकिस्तानी प्रेमी नसरुल्लाह से हुई थी। अंजू राजस्थान के अलवर की रहने वाली हैं। वहीं नसरुल्लाह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा के एक दूरदराज गांव का रहने वाला था। पिछले साल जुलाई में अंजू वीजा लेकर पाकिस्तान गई थीं। अपने बच्चों को वह साथ नहीं ले गई थीं। जब अंजू के पाकिस्तान जाने की खबर आई तो उन्होंने कहा कि वह यहां अपने दोस्त से मिलन के लिए और सिर्फ घूमने आई हैं।
नसरुल्ला को भारत बुलाना चाहती थीं अंजू – बाद में कई तस्वीरें और वीडियो सामने आए, जिसमें दिखा कि अंजू ने पाकिस्तान में नसरुल्लाह से निकाह कर लिया है। इतना ही नहीं अंजू ने ईसाई धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लिया। चार महीने से ज्यादा पाकिस्तान में रहने के बाद पिछले साल नवंबर में वह भारत लौट आईं। उनका कहना था कि वह यहां अपने बच्चों से मिलने के लिए आई हैं। अंजू अपने बच्चों से मिली भी और कई इंटरव्यू में पाकिस्तान से जुड़े अपने अनुभवों को बताया। उन्होंने कहा था कि फिलहाल वह नसरुल्ला को बुलाने वाली हैं।
वीजा नहीं मिलने से निराश – रिपोर्ट के मुताबिक नसरुल्लाह ने कहा कि पाकिस्तान-भारत के तनावपूर्ण संबंधों के कारण उसकी शादी टूट रही है। वह अंजू के साथ नहीं रह सकता और न ही अंजू यहां आ सकती है। उसने यह भी सवाल किया कि क्या उसे शांति से खुशहाल जिंदगी जीने का हक है या नहीं। उसने कहा, ‘हमें कब तक इस तनाव वाली स्थिति में रहना होगा? मैंने अंजू के लिए पाकिस्तान आने के लिए वीजा का आवेदन किया है, लेकिन सुरक्षा के नाम पर उसे वीजा देने से इनकार किया जा रहा है। इसी तरह मुझे भारत का वीजा नहीं मिल रहा है।’ उसने आगे कहा, ‘यह अच्छा होगा कि हम किसी अन्य देश में जाकर रहे, क्योंकि भारत और पाकिस्तान हमें स्वीकार नहीं कर रहे।’
Home / News / अंजू नहीं जा पाएगी पाकिस्तान! इस्लामिक देश इस डर से नहीं दे रहा वीजा, प्रेमी नसरुल्लाह का बड़ा खुलासा