
मुंबई बॉलीवुड के जाने माने एक्टर अमृत पाल का कल शाम को 5 बजे निधन हो गया।बॉलीवुड की कई फिल्मों में एक विलन के तौर पर अपनी पहचान बनाई थी। उनकी बेटी ने यह जानकारी दी थी कि कुछ महीनो से वो उनकी तबीयत काफी ख़राब थी। लम्बी बीमारी के बाद उनका निधन शाम पांच बजे हुआ।
मिथुन चक्रवर्ती, अनिल कपूर, विनोद खन्ना और धर्मेन्द्र की फिल्मों में उन्हें काफी पसंद किया गया था। 100 से ज्यादा फिल्मों में अमृत ने अपनी एक्टिंग से छाप छोड़ी थी। ‘जाल’, ‘कसम’, ‘प्यार के दो पल’ और ‘फ़रिश्ते’ में उन्होंने काम किया था। उनके पीछे उनकी बेटी है। जिन्होंने इस बात की जानकरी दी थी कि कुछ दिनों से वो चल बैठ भी नहीं पा रहे था। काफी समय से वो बीमारी के चलते फिल्मों में भी कम नज़र आ रहे थे। उन्हें ‘प्यार के दो पल’ में उनके नेगटिव निगेटिव किरदार के लिए खूब वाह-वाही बटोरी थी। इस फिल्म में पूनम ढिल्लों और मिथुन चक्रवर्ती नज़र आये थे। ऐसे दिग्गज कलाकार का ऐसे चले जाना इंडस्ट्री के लिए काफी दुभार्ग्यपूर्ण है।
Home / Entertainment / Bollywood / बॉलीवुड के एक और दिग्गज अभिनेता का हुआ निधन, लंबे समय से थे बीमार
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website