
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों की हाल के समय में हुई हत्याओं के बारे में कई तरह के दावों के बीच पाकिस्तान में एक और आतंकी मौत के करीब है। ग्लोबल आतंकवादी और 26/11 के मुंबई हमलों का प्रमुख साजिशकर्ता साजिद मीर इस समय अस्पताल में भर्ती है। लश्कर कमांडर साजिद मीर को जेल में जहर दिए जाने की चर्चा है, जिसके बाद उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। साजिद मीर को जहर दिए जाने की चर्चा ने पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के बीच एक अनिश्चितता का माहौल बना दिया है कि आखिर कैसे लगातार उनके कमांडरों को मारा जा रहा है।
साजिद मीर को पाकिस्तान के डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में रखा गया था, जहां कथित तौर पर उसे जहर दे दिया गया। हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि पाकिस्तान के अफसरों ने नहीं की है। तबीयत बिगड़ने पर मीर को जेल से एयरलिफ्ट करते हुए सीएमएच इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज, बहावलपुर लाया गया है। जहां उसका इलाज हो रहा है। साजिद मीर को साजिशन जहर दिए जाने की इसलिए भी चर्चा है क्योंकि उसे कुछ महीने पहले ही लाहौर सेंट्रल जेल से डेरा गाजी खान की सेंट्रल जेल में स्थानांतरित किया गया था। पाकिस्तान की आतंकवाद-निरोधी अदालत ने पिछले साल उसे आतंक-वित्तपोषण मामले में 8 साल की सजा सुनाई थी। जिसके बाद उसे जेल भेज दिया गया था।
मुंबई हमलों के बाद बदला था चेहरा – साजिद मीर के बारे में एफबीआई ने दावा किया था कि मुंबई हमलों के बाद उसने अपना चेहरा बदल लिया था। अमेरिका की एजेंसी एफबीआई के मुताबिक आतंकी साजिद मीर कई बार अपने नाम बदल चुका है और मुंबई हमलों के बाद उसने चेहरा भी बदला था। प्लास्टिक सर्जरी कर उसने खुद को बदल लिया था, जिससे उसे पहचाना ना जा सके।
आईएसआई के पिट्ठू लखबीर सिंह रोडे की पाकिस्तान में मौत, खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का था चीफ – पाकिस्तान में खालिस्तानी आतंकी संगठन लखबीर सिंह रोडे की भी मौत हो गई है। रोडे प्रतिबंधित संगठन खालिस्तान लिबरेशन फोर्स का चीफ था। दिल का दौरा पड़ने की वजह से उसकी मौत होने की बात सामने आई है। भारत सरकार ने लखबीर सिंह रोडे को उसकी राष्ट्र-विरोधी गतिविधियों के लिए यूएपीए के तहत आतंकवादी के रूप में सूचीबद्ध किया था। रोडे जरनैल सिंह भिंडरावाले का भतीजा था और कई सालों से पाकिस्तान में रह रहा था। रोडे पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के साथ मिलकर पंजाब में टिफिन बम मॉड्यूल के जरिए धमाकों की साजिश रची थी। रोडे 2021 के लुधियाना कोर्ट विस्फोट का मुख्य साजिशकर्ता था।
Home / News / पाकिस्तान में भारत का एक और दुश्मन मौत के करीब, मुंबई हमलों का है मास्टरमाइंड आतंकी है साजिद मीर
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website