
पाकिस्तान में अल्पसंख्यक हिंदू सुरक्षित नहीं हैं। ताजा मामले में पाकिस्तान के सिंध प्रांत में में एक और हिंदू डॉक्टर का बेरहमी से कत्ल कर दिया गया । इस डॉक्टर का नाम लाल चंद बागरी बताया जा रहा है। बागरी की उनके घर में घुसकर ह्त्या की गई। जानकारी मुताबिक कुछ अनजान लोग उनके घर में घुसे और चाक़ू से कई वार करने के बाद उनका गला रेत दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तानी सांसद रमेश कुमार वंकवानी ने इस घटना की पुष्टि की है। शरीर पर चाक़ू के कई वार देखकर ऐसा शक जताया जा रहा है कि ये मामला निजी रंजिश या फिर रिलीजियस किलिंग से जुड़ा भी हो सकता है।
बता दें कि एक साल में किसी हिंदू डॉक्टर की पाकिस्तान में यह दूसरी हत्या है। पिछले साल कराची के करीब लरकाना के गर्ल्स होस्टल में डॉक्टर नम्रता चंदानी का शव मिला था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से साफ हो गया था कि नम्रता की रेप के बाद हत्या की गई थी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website