Saturday , May 10 2025 9:59 AM
Home / News / बीएलए का पाकिस्तानी सेना पर एक और बड़ा हमला, क्वेटा में IED ब्लास्ट कर 10 को उतारा मौत के घाट

बीएलए का पाकिस्तानी सेना पर एक और बड़ा हमला, क्वेटा में IED ब्लास्ट कर 10 को उतारा मौत के घाट


पाकिस्तान के बलूचिस्तान में एक बार फिर बड़ा हमला हुआ है। बीएलए ने क्वेटा में पाक फौज को निशाना बनाते हुए अटैक किया है। हमले में पाकिस्तानी फौज के 10 जवानों के मारे जाने का दावा किया गया है। कई जवानों के हमले में घायल होने की भी खबर है।
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में शुक्रवार को सेना के काफिले को निशाना बनाया गया है। बलूचिस्तान की राजधानी क्वेटा के मार्गट इलाके में सैन्य वाहन के पास हुए धमाके में पाक फौज के दस जवान मारे गए हैं। बम निरोधक दस्ते को निशाना बनाकर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (IED) से हमला किया गया। इस हमले की जिम्मेदारी बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने ली है। विद्रोही गुट बीएलए ने हालिया महीनों में बलूचिस्तान में लगातार पाक फौज और सरकार के लोगों को निशाना बनाया है। शुक्रवार के हमले के बाद भी बीएलए ने बयान जारी करते हुए कहा कि उसके लड़ाकों ने ये किया है।
क्वेटा में इस धमाके बाद शुरुआत में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि फ्रंटियर कांस्टेबुलरी (एफसी) के चार कर्मियों की मौत हुई है। शुक्रवार देर रात बीएलए के प्रवक्ता जीयंद बलूच ने कहा कि उनके हमले में दस सैन्य कर्मियों की मौत हुई है। जीयंद बलूच ने कहा कि क्वेटा के मार्गट में रिमोट कंट्रोल से IED हमला करके पाकिस्तानी सेना के काफिले को निशाना बनाया। इस ऑपरेशन में सैन्य वाहन पूरी तरह से नष्ट हो गया और उसमें सवार सभी दस जवान मारे गए।
आगे भी करेंगे हमले: BLA – बलूच लिबरेशन आर्मी ने क्वेटा में हमले की जिम्मेदारी लेते हुए आगे भी इस तरह के अटैक करने की बात कही है। बीएलए ने कहा है कि दुश्मन सेना (पाक फौज) के खिलाफ हमारा अभियान तीव्रता के साथ जारी रहेगा। बीएलए का कहना है कि पाकिस्तान की सरकार सेना बलूचिस्तान के लोगों का दमन करती है। ऐसे में वह अपने लोगों की आजादी के लिए लड़ रही है।
बीएलए ने हाल के दिनों में पाक फौज पर हमले तेज किए हैं। हाल ही में जाफर एक्सप्रेस ट्रेन को अगवा कर बीएलए ने पाकिस्तान की सेना और सरकार को हिला दिया था। पाकिस्तानी सेना ने बीएलए के खिलाफ अभियान चलाने की बात कही है लेकिन उसे कोई कामयाबी मिलती नहीं दिखी है। पाक फौज बीएलए के सामने बेबस दिखी है।