Wednesday , November 19 2025 1:42 AM
Home / Entertainment / Bollywood / चुनौतीपूर्ण किरदार पसंद करती हैं अनुष्का

चुनौतीपूर्ण किरदार पसंद करती हैं अनुष्का


मुम्बई: अभिनेत्री अनुष्का शर्मा फिल्म ‘जब हैरी मेट सेजल’ में एक गुजराती युवती की भूमिका में नजर आएंगी। उनका कहना है कि उन्हें ऐसे किरदार निभाना पसंद हैं जिनकी मान्यताएं उनकी अपनी मान्यता से अलग हों।
अनुष्का ने कहा, ‘‘जब मेरी मान्यता को मेरे ऑनस्क्रीन किरदार से चुनौती मिलती है तो मुझे इसमें मजा आता है। फिर मैं किरदार की विचारधारा, मूल्यों और मान्यताओं की समीक्षा करना शुरू कर देती हूं कि वह ऐसी क्यों हैं। मैं चीजों को एक अलग नजरिए से देखना शुरू कर देती हूं। एक अभिनेत्री के तौर पर अगर मैं स्क्रीन पर इसे अच्छी तरह निभाने में कामयाब रहती हूं, तो मुझे अच्छा महसूस होता है।’’ किरदार सेजल बारे अनुष्का ने कहा, ‘‘उसका व्यक्तित्व बेहद उथला है, एक व्यक्ति के तौर पर उसमें कोई गहराई नहीं है।