Friday , December 13 2024 9:03 PM
Home / Business & Tech / Apple Event: शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च हुआ iPhone7 और iPhone7 Plus

Apple Event: शानदार फीचर्स के साथ लाॅन्च हुआ iPhone7 और iPhone7 Plus

1

टैक्नोलॉजी जगत (स्मार्टफोन्स, स्मार्टवाच, कम्प्यूटर, मोबाइल ऑप्रेटिंग सिस्टम) की दिग्गज कम्पनी एप्पल ने बुधवार को सैन फ्रांसिस्को, अमरीका स्थित बिल ग्रैहम सिविक ऑडिटोरियम में लाइव इवैंट किया गया। भारतीय समय के अनुसार यह इवैंट रात 10-30 बजे शुरू हुआ। इस दौरान एप्पल कंपनी ने आईफोन 7 चार रंगों (ब्लैक, रोज गोल्ड, गोल्ड, सिल्वर) में लांच किया।