लड़कियां अपने चेहरे का खास ख्याल रखती हैं। एक छोटा-सा पिंपल होने पर वे परेशान हो जाती हैं और इसे दूर करने के लिए कई ब्यूटी प्रॉडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। अपने चेहरे को चमकदार और बेदाग बनाने के लिए घरेलू तरीकों को अपनाएं। आज हम आपको एक आसान और सबसे सस्ता तरीका बताने जा रहे हैं जिसे अपनाकर आप ग्लोइंग स्किन पा सकते है।
सामग्री
– नारियल तेल
– बेकिंग सोडा
पेस्ट बनाने और लगाने का तरीका
नारियल तेल और बेकिंग सोडा को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इसे चेहरे पर पैक की तरह लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। मसाज सर्कुलर मोशन में करें। मसाज करने के तुरंत बाद ही चेहरे को पानी से धो लें। यह एक तरह का प्राकृतिक क्लीनर है। अगर आपकी स्किन सेंसटिव है तो नारियल तेल में बेकिंग सोडा कम मिलाएं।
नारियल तेल
स्किन के लिए नारियल तेल बहुत ही फायदेमंद है। यह त्वचा को नमी प्रदान करता है। सबसे बड़ी बात इसका कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता।
बेकिंग सोडा
बेकिंग सोडा स्किन में मौजूद डेड सैल्स को दूर करता है और नए सैल्स बनाने में मददगार है।