Saturday , October 26 2024 10:20 PM
Home / Lifestyle / पोछा लगाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं 4 गलतियां, संभल जाएं नहीं तो दिवाली पर बिगड़ जाएगा काम

पोछा लगाते वक्त कहीं आप भी तो नहीं कर रहीं 4 गलतियां, संभल जाएं नहीं तो दिवाली पर बिगड़ जाएगा काम


पोछा लगाना वैसे तो रोजाना का काम है, लेकिन दिवाली की सफाई के दौरान इसे और भी ज्यादा ध्यान से किया जाता है। ऐसे में आपकी छोटी-छोटी गलतियां पूरा काम बिगाड़ सकती हैं यानि की आपके पर्श को खराब कर सकती है। इसलिए हम आपको सावधान करने के लिए इनके बारे में बता रहे हैं।
दिवाली पर लोग पूरे घर की सफाई करते हैं। घर को सुंदर और अट्रैक्टिव बनाने के लिए डेकोरेशन आइटम से लेकर लाइट का इस्तेमाल करते हैं। हर एक दम चमकता और क्लीन दिखे इसके लिए महिलाएं सुबह-शाम दोनों वक्त क्लीनिंग मैंटेन करती हैं। बावजूद फर्श की चमक गायब लगती है। अगर आपके फ्लोर का भी कुछ ऐसा ही हाल है तो सफाई के दौरान की जाने वाली गलितयों के बारे में जान लीजिए।
दरअसल पोछा लगाते समय महिलाएं अनजाने में कुछ गलतियां कर देती हैं, जिनकी वजह से फर्श खराब होने लग जाता है। धीरे-धीरे इसकी चमक भी कम होने लगती है। ऐसे में हम आपको इनके बारे में बता रहे हैं ताकि दिवाली से पहले काम संभल जाएं। नहीं तो सफाई और डेकोरेशन के बाद भी आपके घर चमक फीकी लगने लगेगी।
गलत क्लीनर का इस्तेमाल – किसी भी दाग को साफ करने के लिए यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि आप फर्श के लिए कैसे क्लीनिंग प्रोडक्ट का सिलेक्शन कर रही हैं। दरअसल बिना सोचे-समझे फ्लोर क्लीनर खरीदना फर्श को खराब कर सकता है। क्योंकि कई क्लीनर में कठोर रसायन होते हैं जो फर्श को नुकसान पहुंचाते हैं। साथ ही रंग या कुछ खास तरह के फ्लोरिंग पर दाग भी छोड़ सकते हैं।
जिद्दी दाग हटाने का गलत तरीका – अक्सर लोग फर्श पर लगे दाग और निशानों को हटाने के लिए लोग ढेर सारा क्लीनिंग सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते हैं। जबकि जरूरत से ज्यादा क्लीनर का इस्तेमाल फर्श को खराब कर देता है। क्लीनिंग प्रोडक्ट में मौजूद केमिकल की मात्रा फर्श के लिए नुकसानदायक साबित होती है। ऐसे में क्लीनर को डायरेक्ट डालने से पहले उस पर लिखे नोट को जरूर पढ़ लेना चाहिए।
गलत पोछे का इस्तेमाल – फर्श के लिए अलग-अलग तरह के क्लीनिंग प्रोडक्ट के साथ डिवाइस जैसे कि फर्श स्क्रबर, मोप्स, झाड़ू, ब्रश और कपड़े का रोजाना इस्तेमाल होता है। ऐसे में कई बार लोग गंदी डिजाइन या कपड़े का करते हैं, जो गंदगी और मैल को हटा नहीं पाता है। बल्कि इसकी वजह से फर्श पर निशान दिखने लगते हैं। धीरे-धीरे करके फर्श ही खराब होने लगता है।
बार-बार पोछा लगाना – कुछ लोगों की आदत होती है कि फर्श पर जरा सा कुछ गिरते ही पोछा लगाने लग जाते हैं। जबकि बार-बार पोछा लगाने से फर्श की चमक हो जाता है। ऐसे में कुछ गिरने पर आप सूखे कपड़े से साफ करें। इसके अलावा ध्यान रखें कि पोछा लगाने का कपड़ा और पानी दोनों ही साफ होना चाहिए। पोछा लगाने दौरान भी आप पानी बदलते रहें।