Saturday , June 29 2024 5:35 PM
Home / Lifestyle / होले होले हो रहा है प्यार? ये 5 बातें बताएंगी आप हो गए हैं किसी के दीवाने

होले होले हो रहा है प्यार? ये 5 बातें बताएंगी आप हो गए हैं किसी के दीवाने


कहीं आपको प्यार तो नहीं हो गया है? अगर आपने हाल ही में किसी से बात करना शुरू किया है तो ऐसा हो सकता है कि आपको उससे प्यार होने लगा हो, लेकिन न ये बुखार है जिसे थर्मामीटर से मापा जा सकता है और न ही सब्जी में पड़ा नमक जिसे चखकर स्वाद लिया जा सके।
ये एक बहुत ही खास एहसास होता है जिसे शायद आपने भी फील किया होगा और हर किसी को लाइफ में एक न एक बार प्यार जरूर होता है। लेकिन ये पता कैसे किया जाए कि हमारी दिल किसी के प्यार में धड़कने लगा है? बस आपकी इसी कंफ्यूजन को दूर करने के लिए हम आज के इस लेख में कुछ ऐसी बातों और लक्षणों के बारे में बताने वाले हैं, जिनसे आपको इस बात का पता लगा सकते हैं कि आपको सच में किसी से प्यार हो गया है।
ख्यालों में खोए रहना – आपने ये तो सुना होगा कि प्यार में इंसान खोया-खोया रहता है, लेकिन अगर आप अब ये एहसास खुद महसूस कर रहे हैं, हर समय उस व्यक्ति के ख्यालों में खोए रहते हैं, किसी से बात करते-करते उनके बारे में सोचते रहते हैं तो यकीनन आपको प्यार हो गया है। अपने दिल को बहलाना छोड़ें और खुद को समझाएं कि आप प्यार में हैं।
मन बैचैन रहना – क्या सब साथ और पास होते हुए भी आपको किसी चीज की कमी खलती है? या पूरा दिन अच्छा बीतने के बाद भी आपका दिल उदास सा रहने लगा है? अगर हां तो फिर ये बात तो पक्की है कि आपको प्यार हो गया है। अगर किसी एक के लिए आपका दिल बेचैन रहने लगा है तो यकीन मानिए आपको होले-होले प्यार हो रहा है।
इमेजिनेशन बनाना – प्यार में एक चीज तो सबके साथ होती है, वो है चीजों की इमेजिनेशन करना। अगर आप किसी के बारे में ज्यादा सोचने लगे हैं, फिल्म देखते हुए खुद को प्यार करने वाले जोड़े में देखने लगे हैं, और सिर्फ ख्यालों में ही नहीं अपनी हर चीज को उनसे जोड़कर देखने लगे हैं, तो आपको पक्का किसी से प्यार हो रहा है या हो गया है।
किसी के लिए खुद पर ज्यादा ध्यान देना – अक्सर ऐसा होता है कि हम अपने पहनावे, रहन-सहन के तरीके और खुद की पर्सनल चीजों में ज्यादा ध्यान नहीं देते हैं, लेकिन अगर अभी कुछ दिनों से आप अपनी हर एक छोटी बात पर फोकस करने लगे हैं या फिर आपका ड्रेसिंग सेंस बदलने लगा है और बार-बार खुद को शीशे में देखकर स्माइल करने लगे हैं, तो फिर गारंटी है कि आपको किसी से प्यार हो गया है। अपनी फीलिंग्स को पहचानें और जिसके लिए दिल में होले-होले प्यार जग रहा है, उससे इजहार करें।