Thursday , June 27 2024 12:10 AM
Home / Lifestyle / शादी से पहले प्राइवेट पार्ट के कालेपन को लेकर हो रही टेंशन, जानें कौन से ट्रीटमेंट करेंगे इसे दूर

शादी से पहले प्राइवेट पार्ट के कालेपन को लेकर हो रही टेंशन, जानें कौन से ट्रीटमेंट करेंगे इसे दूर


शादी जैसे ही तय होती है, वैसे ही लड़कियों के दिमाग में अपने शरीर को चमकाने के अलग-अलग तरह के आइडिया आने लग जाते हैं। यही वजह है कि महीनों पहले लगातार फेशियल से लेकर बॉडी पॉलिशिंग और यहां तक कि हर तरह के घरेलू नुस्खों तक को वो अपनाती दिखाई देती हैं। इनमें से ज्यादातर उपाय स्किन को वन-टोन करने और पिगमेंटेशन को दूर करने वाले होते हैं।
अक्सर देखा जाता है कि लड़कियां अपने चेहरे से लेकर हाथ, पैर, पीठ और पेट तक पर इस तरह के उपायों का भरपूर उपयोग करती हैं। हालांकि, ज्यादातर के मन में अपने प्राइवेट पार्ट के रंग को लेकर भी असुरक्षा का भाव रहता है।
इंटिमेट पार्ट से जुड़ी चीजों को लेकर आज भी घरों में लड़कियां अपनी मां तक से बात करने से हिचकिचाती दिखती हैं। इस वजह से ज्यादातर इस हिस्से में होने वाले कालेपन को लेकर अपनी चिंता जाहिर नहीं कर पातीं। और शादी होने वाली हो, तब उनके मन में और टेंशन बढ़ जाता है। इसलिए हम लेकर आए हैं, उन ट्रीटमेंट के बारे में जानकारी जिनकी मदद से इंटिमेट पार्टी के पिगमेंटेशन को कम किया जा सकता है।
पीलिंग – आजकल ऐसे कई हाई क्वॉलिटी पीलिंग ऑप्शन्स मौजूद हैं, जो बिना स्किन को इरिटेट किए, पिगमेंटिड स्किन से निजात दिला सकने में सक्षम हैं। प्राइवेट पार्ट के लिए भी इसमें कई विकल्प हैं। ये पीलिंग वल्वा और उसके आसपास के हिस्से के पिगमेंटेशन को ट्रीट कर, उसे हल्का कर करती है।
लेजर – जिस तरह से बॉडी के अन्य हिस्सों के कालेपन को दूर करने के लिए लेजर का उपयोग किया जाता है, उसी तरह से इंटिमेट एरिया के पिगमेंटेशन के लिए भी इसका इस्तेमाल होता है। फर्क ये है कि इंटिमेट एरिया के लिए खास तरह की लेजर तकनीक इस्तेमाल में लाई जाती है।
इन दोनों में से आप जो भी आप्शन चुनें, उससे पहले कुछ चीजों के बारे में जान लेना भी जरूरी है, जिनके बारे में आप आगे जान सकती हैं।