Thursday , December 12 2024 11:36 AM
Home / Entertainment / Bollywood / बायकॉट ट्रेंड पर गुस्से से फटे अर्जुन कपूर, बोले- लोगों को सबक सिखाना जरूरी है

बायकॉट ट्रेंड पर गुस्से से फटे अर्जुन कपूर, बोले- लोगों को सबक सिखाना जरूरी है

अर्जुन कपूर बॉलीवुड के टिनसेल टाउन में सबसे होनहार एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने 2012 में परिणीति चोपड़ा के साथ ‘इश्कजादे’ के साथ अपनी शुरुआत की और करियर की सफलता से अपने लिए एक जगह बनाई। उनकी बड़ी फैन फॉलोइंग है और फैंस उन्हें सिल्वर स्क्रीन पर देखना पसंद करते हैं। एक्टर को आखिरी बार मोहित सूरी की ‘एक विलेन रिटर्न्स’ में तारा सुतारिया, दिशा पटानी और जॉन अब्राहम के साथ देखा गया था। गौतम मेहरा के रूप में उनकी परफॉर्मेंस के लिए उनकी तारीफ की गई। हाल ही में एक्टर ने फिल्मों के बायकॉट पर अपनी राय रखी है।
फिल्मों के बायकॉट पर अर्जुन कपूर : आमिर खान (Aamir Khan) की ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार की ‘रक्षा बंधन’ के सोशल मीडिया पर बायकॉट के बाद हर तरफ बस इसी की चर्चा है। अब बॉलीवुड हंगामा के साथ हालिया इंटरव्यू में अर्जुन (Arjun Kapoor) ने सोशल मीडिया पर फिल्मों के बायकॉट के बारे में बात की। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने इसके बारे में चुप रहकर गलती की और यह हमारी शालीनता थी लेकिन लोगों ने इसका फायदा उठाना शुरू कर दिया है।’
लोगों पर भड़के अर्जुन कपूर : – आगे उन्होंने कहा, ‘लगता है कि हमने यह सोचकर गलती की है कि ‘हमारा काम खुद बोलेगा’। आप जानते हैं कि आपको हमेशा अपना हाथ गंदा करने की ज़रूरत नहीं है, लेकिन मुझे लगता है कि हमने इसे बहुत सहन किया और अब लोगों ने इसे एक आदत बना लिया है। अब ज्यादा होने लगा है। यह गलत है।’