Thursday , January 15 2026 9:20 AM
Home / News / आर्मेनिया ने भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते से किया इनकार, रक्षा मंत्री ने कहा- ऐसा कोई इरादा नहीं

आर्मेनिया ने भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने के समझौते से किया इनकार, रक्षा मंत्री ने कहा- ऐसा कोई इरादा नहीं

भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान के संभावित सौदे को लेकर कई तरह के दावे किए गये हैं। एक दावा ये भी था कि ये सौदा करीब 2.5 से 3 अरब डॉलर के बीच हो सकता है और आर्मेनिया फर्स्ट फेज में 8 से 12 Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने की योजना बना रहा है।
भारत से Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने को लेकर चल रही मीडिया रिपोर्ट्स पर अब आर्मेनिया का बयान आ गया है। आर्मेनिया ने कहा है कि उसका भारत से एसयू-30एमकेआई लड़ाकू विमान खरीदने का फिलहाल कोई प्लान नहीं है। आर्मेनियाई मीडिया के मुताबिक, रक्षा मंत्री सुरेन पापिक्यान ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि आर्मेनिया की भारतीय Su-30MKI लड़ाकू विमान खरीदने की कोई योजना नहीं है।
भारतीय कंपनी HAL में बनने वाले Su-30MKI मल्टी रोल लड़ाकू विमान भारत से खरीदने की आर्मेनिया की मंशा से संबंधित मीडिया रिपोर्टों पर टिप्पणी करते हुए रक्षा मंत्री ने कहा, “हमारे बीच ऐसा कोई समझौता नहीं है।” आपको बता दें कि इससे पहले, कई डिफेंस पोर्टल ने दावा किया था कि भारत और आर्मेनिया के बीच Su-30MKI लड़ाकू विमान को लेकर डील अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। ये दावा उस वक्त किया गया था जब पाकिस्तान ने अजरबैजान को JF-17 फाइटर जेट सौंपने शुरू कर दिए हैं।