
आज हम आपको चेहरे पर निखार लाने के लिए 2 फायदेमंद पत्तियों से मॉर्निंग लेप बनाने की विधि बताने वाले हैं, जो आपकी त्वचा को अंदर तक साफ करने, डेड स्किन सेल्स को हटाने और चेहरे पर निखार देने में फायदेमंद साबित होगी। आइए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
सुबह की ताजी हवा और धूप हमारी स्किन के लिए बहुत ही ज्यादा फायदेमंद होती है। ऐसे में अगर आप सुबह उठकर क्या करती हैं? सिर्फ सादे पानी से फेस वॉश, लेकिन अगर हम कहें कि आपकी ही छत में रखे दो पौधे आपके चेहरे पर नेचुरल निखार ला सकते हैं तो! हम जानते हैं कि दिनभर के कामों के चलते आपको अपनी त्वचा का ख्याल रखने का समय नहीं मिल पाता है।
इसलिए आज हम आपके लिए एक ऐसा ही नुस्खा लेकर आए हैं जो आपका ज्यादा समय भी नहीं लेगा और चेहरे पर निखार भी ले आएगा। जी हां, आपकी ही छत में दो ऐसे पत्ते हैं जिन्हें अगर पीसकर चेहरे पर लगाते हैं तो ये त्वचा से दाग-धब्बे तो हल्के करेगा ही साथ ही रूखी बेजान स्किन को ही मॉइस्चराइज करने का काम करेगा। आइए जानते हैं हम किन दो पत्तों से बने फेस पैक की बात कर रहें हैं।
बहुत फायदेमंद हैं एलोवेरा और नीम – हम जिन दो पत्तों की बात कर रहे हैं वो और कोई नहीं बल्कि एलोवेरा और नीम है। एक ओर जहां एलोवेरा में प्रचुर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट और स्टेरोल पाया जाता है जो चेहरे से झुर्रियों को कम करने, कोलेजन को बूस्ट करने और स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है।
वहीं अगर हम नीम की बात करें तो इसमें एंटी बैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो त्वचा संबंधी रोगों को ठीक करने, एक्ने को कम करने, फाइन लाइंस को ठीक करने और चेहरे पर नेचुरल ग्लो देने में फायदेमंद होता है। फायदों के बाद आइए जानते हैं इन दो पत्तियों को चेहरे पर लगाने का तरीका।
एलोवेरा-नीम फेस पैक बनाने के लिए क्या चाहिए? –
नीम- 8-10 पत्तियां
फ्रेश एलोवेरा- 2 टुकड़े (2 इंच के)
चावल का आटा- 2 चम्मच
पानी- जरूरत अनुसार
नोट- सब की स्किन एक प्रकार की नहीं होती है इसलिए कोई भी नुस्खा या स्किन केयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।
ऐसे तैयार करें फेस पैक – सबसे पहले आप ताजी नीम की पत्तियां और एलोवेरा की पत्ती ले लें।
अब इन्हें मिक्सी में डालकर अच्छे से पीस लें और फिर एक कटोरी में निकाल लें।
अब कटोरी में 2 चम्मच चावल का आटा और जरूरत अनुसार पानी डालकर लेप तैयार कर लें।
सभी चीजों को अच्छे से मिलाने के बाद चेहरे पर लगाएं और 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें।
जब समय पूरा हो जाए तो नॉर्मल पानी से फेस वॉश कर लें।
हर दो दिन छोड़कर रोज सुबह इस नुस्खे को अपने चेहरे पर लगाएं और फिर देखें कैसे आपके त्वचा साफ हो जाती है।
ये नुस्खा आपको साफ और मुलायम स्किन देने का काम करेगा।
चेहरे पर चावल का आटा लगाने के फायदे – आजकल इंटरनेट पर चावल के आटे से लेकर इसके पानी तक का इस्तेमाल स्किन को ब्राइट और हेल्दी बनाने के लिए किया जा रहा है। राइस फ्लोर में एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो डेड स्किन सेल्स की परत को हटाने, कील-मुंहासों, वाइटहेड्स और ब्लैकहेड्स को रिमूव करने का काम करता है।
Home / Lifestyle / सुबह उठते ही चेहरे पर लगा लें 2 हरी पत्तियों का लेप, रूखी त्वचा हो जाएगी कोमल, हल्के हो जाएंगे दाग-धब्बे
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website