इजरायल ने मंगलवार को गाजा में एक बार फिर से घातक हमले शुरू कर दिए थे। इजरायली हमले में बुधवार-गुरुवार की रात 90 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई। तीन दिनों के भीतर गाजा में कम से कम 504 लोग मारे गए हैं, जिसके बाद हमास ने मुस्लिम देशों से गुहार लगाई है।
गाजा पट्टी पर शासन करने वाले फिलिस्तीनी चरमपंथी गुट हमास ने गुरुवार को अरब और मुस्लिम देशों से इजरायल के हमलों को रोकने की गुहार लगाई है। हमास ने इजरायल के ताजा हमलों को नरसंहार बताया और कहा कि इसे रोकने मुस्लिम देशों की ‘नैतिक और राजनीतिक’ जिम्मेदारी है। इजरायल ने मंगलवार की सुबह घातक हमलों के साथ अपने अभियान को फिर से शुरू किया, जिससे पट्टी में 19 जनवरी को लागू हुआ युद्धविराम खत्म हो गया।
रात भर में 91 लोगों की मौत – हमास संचालित गाजा के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि लगातार तीसरे दिन गाजा पर इजरायली तेज हमले जारी रहे, जिसमें बुधवार-गुरुवार की रात 91 लोग मारे गए। इनमें एक नवजात शिशु भी शामिल है। इजरायल के ताजा हवाई हमले में समूह के कई वरिष्ठ नेता मारे गए हैं, जिसमें गाजा की सरकार के प्रमुख और सुरक्षा सेवाओं के प्रमुख शामिल हैं। इस बीच हमास ने गुरुवार को इजरायल के प्रमुख शहर तेल अवीव पर रॉकेट से हमला करने की जिम्मेदारी ली।
500 से ज्यादा की मौत – गुरुवार को इजरायली सेना ने कहा कि उसके सैनिकों ने राफा के दक्षिणी क्षेत्र में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है, जबकि महत्वपूर्ण नेत्जारिम कॉरिडोर पर इजरायली टैंक पहुंच गए हैं। हमास के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, इजरायली हमले शुरू होने के बाद से तीन दिनों में अब तक 504 लोग मारे गए हैं, जिनमें 18 वर्ष के कम उम्र के 200 किशोर और बच्चे शामिल हैं। यह संख्या इजरायल द्वारा हमास के खिलाफ युद्ध शुरू होने के बाद सबसे ज्यादा में से एक है।
हमास ने लगाई गुहार – एक बयान में हमास ने कहा, ‘लगातार हो रहे नरसंहार… अरब लीग और इस्लामिक सहयोग संगठन (OIC) पर सीधे राजनीतिक और नैतिक जिम्मेदारी डालते हैं कि वे पूरी दुनिया के सामने किए जा रहे नरसंहार को समाप्त करें।’ बयान में आगे कहा गया कि ‘हम अरब और इस्लामिक देशों से अंतरराष्ट्रीय मंचों, खासकर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तत्काल कार्रवाई करने और आक्रामकता को रोकने के लिए तत्काल उपाय लागू करने का आह्वान करते हैं।’
Home / News / गाजा को बचाओ… इजरायली लड़ाकू जेट ने बरपाया कहर तो मुस्लिम देशों से गिड़गिड़ाया हमास, एयरस्ट्राइक में अब तक 504 की मौत