Saturday , April 27 2024 2:40 AM
Home / News / आसियान देशों ने की भारत की सराहना, कहा-शांति स्थापित करने में अहम योगदान

आसियान देशों ने की भारत की सराहना, कहा-शांति स्थापित करने में अहम योगदान


थाईलैंड की राजधानी बैकॉक में चल रहे आसियान शिखर सम्मेलन में आसियान देश के नेताओं ने क्षेत्र में शांति और स्थिरता में भारत के योगदान की सराहना की है। विदेश सचिव विजय ठाकुर सिंह ने रविवार को एक प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि आसियान देशों के नेताओं ने भारत को दीर्घकालिक मित्र और गतिशील साझीदार बताया है और क्षेत्र में शांति और स्थिरता में भारत के योगदान को सराहना की।
उन्होंने कहा कि आरसीईपी पर प्रश्नों के लिए सोमवार तक इंतजार करना होगा लेकिन भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते की समीक्षा को लेकर देशों के साथ चर्चा हुई है। सिंह ने कहा कि आसियान शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आसियान देशों के नेताओं ने आतंकवाद और दक्षिण चीन सागर से जुड़े मुद्दो पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिये आतंकवाद को खतरा बताया है। आसियान देशों के नेताओं ने कहा कि आतंकवाद को हराने के लिये मिलकर काम करेंगे।