
सिंगापुर: सिंगापुर में 31 वर्षीय एक भारतीय महिला लेखिका को उनकी 32000 शब्द की पांडुलिपि ‘लव ऑफ इंडियन हिस्ट्री’ के लिए ‘स्कॉलैस्टिक एशियन बुक अवार्ड’ से नवाजा गया है । अदिति कृष्ण कुमार ने इस सप्ताह उनकी पाडुलिपि ‘‘ कोडक्स( द लॉस्ट ट्रेजर ऑफ द इंडस)’’के लिए 10,000 सिंगापुर डॉलर जीते।
अदिति ने कहा कि वित्त क्षेत्र में अपने करियर के साथ-साथ उन्होंने लेखन का काम किया और रात में समय निकालकर और सप्ताह अंत में अपनी कहानियों को लिखा।अदिति ने पांडुलिपि सितंबर मेें समय समाप्त होने के करीब आधे घंटे पहले ही जमा कराई थी । उन्होंने कहा, ‘‘ एक समय एेसा था जब मुझे लगता था कि मैं समय पर अपना काम पूरा नहीं कर पाऊंगी हालांकि अंत में मैंने समय पर अपना लेखन पूरा कर लिया ।’’ अदिति पिछले 3 साल से सिंगापुर में रह रही हैं । द स्ट्रेट्स टाइम्स टुडे ने अदिति के हवाले से कहा, ‘‘ मेरी सबसे बड़ी चुनौती इंटरनेट से अपना ध्यान भटकने से बचाने की थी ।’’ पांडुलिपि को स्कॉलैस्टिक एशिया द्वारा प्रकाशित किया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website