Tuesday , October 14 2025 1:33 AM
Home / Entertainment / Bollywood / एशिया का सबसे महंगा एक्टर, न शाहरुख न अल्लू, कौन है 72 साल की उम्र में 250 करोड़ रुपये फीस लेने वाला सुपरस्टार

एशिया का सबसे महंगा एक्टर, न शाहरुख न अल्लू, कौन है 72 साल की उम्र में 250 करोड़ रुपये फीस लेने वाला सुपरस्टार


अक्सर लोग सवाल करते हैं कि इंडियन सिनेमा में सबसे ज्यादा फीस लेने वाला एक्टर या एक्ट्रेस कौन है। तो बता दें ये न तो शाहरुख खान हैं न ही अल्लू अर्जुन। जी हां, देश का ही नहीं बल्कि एशिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर का नाम सुन आप भी चौंक जाएंगे। 72 साल के सुपरस्टार ने ये रिकॉर्ड कायम किया है। आइए बताते हैं ये खास जानकारी।
लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हाईएस्ट पेड एक्टर कोई और नहीं बल्कि रजनीकांत हैं। जिन्होंने इसी साल ‘जेलर’ जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म दी है। अब वह जल्द ही दो बड़े प्रोजेक्ट ला रहे हैं जिनके लिए वह सौ-डेढ़ सौ करोड़ नहीं बल्कि और भी तगड़ी फीस ले रहे हैं।
रजनीकांत बने हाईएस्ट पेड एक्टर – मीडिया गलियारों में रजनीकांत और लोकेश कनगराज की आने वाली फिल्म से जुड़ी लेटेस्ट जानकारी सामने आई है। इसमें रजनीकांत की फीस का जिक्र किया गया है। बताया जा रहा है कि ‘थलाइवर 171’ के लिए रजनीकांत ने 260 करोड़ रुपये वसूल की है। हालांकि इन आंकड़ों की ऑफिशियल पुष्टि नहीं हुई है।
‘थलाइवर 171’ के लिए रजनीकांत की फीस – अगर ‘थलाइवर 171’ के लिए रजनीकांत की करीब 250 करोड़ फीस लेने वाली बात सही निकली तो वह एशिया के सबसे ज्यादा फीस लेने वाले एक्टर बन जाएंगे। इससे पहले भी थलाइवा ऐसे कई रिकॉर्ड बना चुके हैं।