Monday , December 22 2025 6:11 AM
Home / News / पाकिस्तान के अब तक के सबसे ताकतवर जनरल बने असीम मुनीर, CDF पद पर ताजपोशी, शहबाज शरीफ नहीं कर पाएंगे कंट्रोल

पाकिस्तान के अब तक के सबसे ताकतवर जनरल बने असीम मुनीर, CDF पद पर ताजपोशी, शहबाज शरीफ नहीं कर पाएंगे कंट्रोल


पाकिस्तान ने देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज (CDF) के पद पर फील्ड मार्शल असीम मुनीर के नाम को मंजूरी दे दी है। गुरुवार 4 दिसम्बर को देर शाम पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने असीम मुनीर की नियुक्ति का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। असीम मुनीर को अगले 5 साल के लिए पाकिस्तान के चीफ ऑफ डिफेंस फोर्सेज के पद पर नियुक्त किया गया है। शहबाज शरीफ ने हफ्तों की राजनीतिक मोलभाव और पर्दे के पीछे बातचीत के बाद यह फैसला लिया। इस नियुक्ति के बाद फील्ड मार्शल असीम मुनीर पाकिस्तान में बहुत ताकतवर शख्सियत बन गए हैं।
राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी के कार्यालय से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नए बनाए गए गए सीडीएफ पद के सात ही मुनीर चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ के तौर पर अपने मौजूदा ऑफिस में बनए रहेंगे। इसका मतलब है कि वे सीडीएफ के साथ साथ ही पाकिस्तानी सेना की कमान भी उनके हाथ में ही होगी। राष्ट्रपति कार्यालय के बयान में कहा गया है कि राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने फील्ड मार्शन सैयद असीम मुनीर, चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ को पांच साल के लिए चीफ ऑफ डिफेंसे के तौर पर एक साथ नियुक्त करने के लिए प्रधानमंत्री की तरफ से जमा की गई समरी को मजूरी दे दी है।
शरीफ परिवार और मुनीर में खींचतान – CNN-News 18 ने पाकिस्तानी सरकार के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोर्ट में बताया है कि मुनीर की ताजपोशी में देरी को शरीफ परिवार और टॉप जनरल के बीच खींचतान का नतीजा है। रिपोर्ट के अनुसार, शरीफ परिवार भविष्य में मिलिटी सपोर्ट की गारंटी चाहता था। ऐसे में यह नियुक्ति संस्थागत फैसले से ज्यादा राजनीतिक लेन-देन लगती है। सूत्र ने कहा कि अगर असीम मुनीर आर्मी चीफ और सीडीएफ दोनों के तौर पर 5 साल का समय चाहते हैं, तो उन्हें नवाज शरीफ के प्रधानमंत्री पद को पक्का करना होगा।