
पाकिस्तान में आर्मी चीफ असीम मुनीर के खिलाफ ब्रिटेन में हुए प्रदर्शनों पर चिंता बढ़ गई है। पाकिस्तान सरकार ने एक्टिंग ब्रिटिश हाई कमिश्नर को डिमार्शे जारी कार्रवाई की मांग की है। साथ ही मुनीर की सुरक्षा के लिए भी यूके से मदद मांगी है। इससे पता चलता है कि भारत और अफगानिस्तान के खिलाफ बड़ी-बड़ी बातें करने वाली पाकिस्तान आर्मी का विदेशी सपोर्ट बेस पर कंट्रोल कम हो रहा है। सेना को अपने चीफ के लिए यूके से मदद का हाथ बढ़ाना पड़ रहा है।
ब्रिटेन के ब्रैडफोर्ड में पाकिस्तानी दूतावास के बाहर विरोध प्रदर्शन को लेकर ये सारा मामला बढ़ा है, जिसमें जिया मुनीर का पूर्व पाकिस्तानी शासक जिया उल हक जैसा हाल करने की बात एक प्रदर्शनकारी ने कही है। इस्लामाबाद ने इस प्रदर्शन के दौरान असीम मुनीर के खिलाफ सार्वजनिक रूप से धमकी दिए जाने का मामला ब्रिटिश अधिकारियों के सामने उठाया है। पाकिस्तानी अधिकारियों ने ब्रिटेन से वीडियो सबूतों का हवाला देते हुए कहा कि यह सीधेतौर पर हिंसा भड़काने जैसा है। ऐसे में मुनीर की सुरक्षा को लेकर ध्यान दिया जाए।
1998 की घटना से तुलना – पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वीडियो में एक महिला विरोध प्रदर्शन में मुनीर के खिलाफ हिंसक धमकी देती दिख रही है। यह महिला कथित तौर पर कार बम का जिक्र कर रही है। वह 1988 के विमान विस्फोट से तुलना कर रही है, जिसमें पूर्व राष्ट्रपति जनरल जिया उल हक मारे गए थे। पाकिस्तान ने कहा है कि यह राजनीतिक विरोध से बढ़कर आतंकवाद से संबंधित उकसावा बन गया है।
Home / News / जिया की तरह उड़ाने की धमकी से डरे असीम मुनीर, चीफ के लिए ब्रिटेन से मदद मांगने को मजबूर पाकिस्तानी आर्मी
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website