
पाकिस्तान और चीन की कोशिश भारत के खिलाफ एक मजबूत गठजोड़ बनाने की दिख रही है। खासतौर से ऑपरेशन सिंदूर के बाद चीन और पाकिस्तान इस पर ज्यादा ध्यान दे रहे हैं।
पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर इस महीने तीन देशों का दौरा करेंगे। मुनीर की यह यात्रा 20 जुलाई से शुरू होगी और 26 जुलाई तक चलेगी। एक हफ्ते तक मुनीर श्रीलंका, चीन और इंडोनेशिया में रहेंगे। पाकिस्तान के सेना प्रमुखों के लिए इस तरह के दौरे कोई नई बात नहीं है लेकिन मुनीर की तीन देशों की यह यात्रा खास है। दरअसल ऑपरेशन सिंदूर के तहत इंडियन आर्मी के हमले झेलने के बाद पाक की कोशिश भारत को कूटनीतिक स्तर पर घेरने की कोशिश है। इससे भी अहम बात ये है कि पाकिस्तान अपनी इस ख्वाहिश को पूरा करने में चीन का मोहरा बनकर रह गया है।
असीम मुनीर का तीन देशों का यह दौरा सामान्य सैन्य कूटनीति ना होकर सोची-समझी रणनीति है। वैश्विक दक्षिण में भारत के बढ़ते कद से पाकिस्तान और चीन दोनों ही परेशान हैं। ऐसे में मुनीर का यात्रा कार्यक्रम नई दिल्ली के बढ़ते प्रभाव को कम करने की एक कोशिश को दिखाता है, जिसे पर्दे के पीछे से चीन संचालित कर रहा है।
Home / News / चीन के साथ श्रीलंका और इंडोनेशिया जाएंगे असीम मुनीर…क्या भारत को चुनौती देने के लिए ड्रैगन का मोहरा बन गई है पाक आर्मी?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website