लंदन। हास्य कलाकर और अभिनेता रसेल ब्रांड ने कहा है कि वह एक दिन अपनी पूर्व पत्नी और गायिका केटी पैरी के साथ दोस्त बनना पसंद करेंगे।
मिरर डॉट को डॉट यूके डॉट की खबर के मुताबिक भारत में 2010 अक्टूबर माह में शादी करने के 14 महीने बाद ही दोनों में विवाद हो गया था लेकिन रसेल (42) ने आशा जताई है कि वो दोनों दोस्त बनकर आगे बढ़ सकते है।
ब्रांड अब ब्लॉगर लौरा गैलाहार के साथ शादी के बंधन में बंध चुके है और एक 10 महीने की बेटी मैबेल के पिता है।
यह पूछने पर कि क्या वह पेरी के दोस्त हो सकते है, ब्रांड ने ग्रैजिया पत्रिका को बताया,‘‘हाँ, मुझे आशा है। मैं किसी भी प्रकार के समाधान के लिए तैयार हूं। क्योंकि अगर हम इस दुनिया में अपने अपेक्षाकृत तुच्छ व्यक्तिगत विवाद को दूर नहीं कर सकते ,तो हमारे लिए यहां क्या उम्मीद है?’’
ब्रांड ने कहा कि उनका पैरी के साथ रिश्ता उनके जीवन का ‘‘एक महत्वपूर्ण और सबसे प्यारा समय था।’’