Friday , December 26 2025 12:14 PM
Home / News / भारत के इशारे पर… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

भारत के इशारे पर… पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने अफगान तालिबान पर बोला हमला, आंखें निकालने की दी धमकी

अफगान तालिबान ने कहा था कि अगर अफगानिस्तान के किसी भी हिस्से पर हमला हुआ तो पाकिस्तान में इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा। तालिबान की सीधी धमकी के बाद पाकिस्तान तिलमिलाया हुआ है। अब पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने तालिबान पर हमला बोला है।
भारत और अफगानिस्तान की दोस्ती से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है। पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने तालिबान पर दिल्ली के इशारे पर काम करने का आरोप लगाया है। आसिफ ने धमकी दी है कि इस्लामाबाद पर किसी भी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा, जो 50 गुना ज्यादा बड़ा होगा। पाकिस्तानी न्यूज चैनल जियो न्यूज के एक कार्यक्रम में आसिफ ने काबुल के तालिबान शासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली और उसे भारत की कठपुतली कहा। आसिफ की टिप्पणी अफगान तालिबान की धमकी के बाद आई है, जिसमें कहा गया है कि अगर अफगानिस्तान के किसी हिस्से में हमला होता है तो इस्लामाबाद को निशाना बनाया जाएगा।
काबुल को बताया दिल्ली की कठपुतली – आसिफ ने कार्यक्रम में कहा, काबुल में कठपुतली का तमाशा चलाने वाले और कठपुतली का तमाशा करने वाले लोग दिल्ली से नियंत्रित हैं। आसिफ की तिलमिलाहट का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने यह तक कह दिया कि भारत पश्चिमी सीमा पर अपनी हार की भरपाई करने के लिए अफगानिस्तान का इस्तेमाल कर रहा है। तालिबान की धमकियों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, अगर अफगानिस्तान ने इस्लामाबाद की तरफ आंख उठाई तो हम उसकी आंखें निकाल लेंगे।’