
अम्मान: सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक व्यस्त बाजार मेें मंगलवार को हुए एक राकेट हमले में कम से कम 35 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए। सरकारी मीडिया ने यह जानकारी दी है। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार यह राकेट हमला पूर्वी घौता शहर में काशकोल बाजार में हुआ। इस हादसे में 35 लोग मारे गए हैं और कई अन्य लोग घायल हुए हैं। यहां सीरिया की सेना और उसके सहयोगियों द्वारा पिछले एक महीने से भारी बमबारी हो रही है।
सेना का कहना है कि पूर्वी घौता पर कब्जा करने वाले विद्रोही बार-बार राजधानी दमिश्क में सरकार के नियंत्रण वाले जिलों में आम नागरिकों को निशाना बना रहे हैे। विद्रोहियों ने आम नागरिकों को निशाना बनाने से इंकार किया है। विद्रोहियों के कब्जे वाले कस्बे दोमा के नागरिक सुरक्षा बचावकर्मियों ने कहा है कि आवसीय इलाकों में सीरिया और रूस के हवाई हमलों में पिछले 24 घंटे के दौरान 56 से अधिक नागरिक मारे गये हैं। दोमा नागरिक काउंसिल के प्रमुख इयाद अबदेल अजीज ने कहा, Þराजधानी दमिश्क में विनाशकारी हालात हैं।Þ डेढ़ लाख नागरिकों के तहखानों में शरण लेने से स्थिति स्थिति और अधिक भयानक हो गए हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website