बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। मुरादाबाद सेशन कोर्ट ने उनकी मैनेजर मालविका पंजाबी, धोमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया को फरार घोषित कर दिया है। इससे पहले तीनों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया था। अगर अभी भी वे कोर्ट में हाजिर नहीं होती हैं तो इनकी कुर्की के आदेश भी दिए जा सकते हैं। आइये डिटेल में इस मामले के बारे में जानते हैं।
ये मामला साल 2019 का है। प्रमोद शर्मा (इवेंट कंपनी से जुड़े शख्स) ने मुरादाबाद में एक प्रोग्राम के लिए Sonakshi Sinha की मैनेजर मालविका पंजाबी से संपर्क किया था। कार्यक्रम को लेकर सारी बातचीत धूमिल ठक्कर और एडगर्ल सकारिया के साथ भी हुई थी। प्रमोद को जितनी फीस बोली गई, वो उन्होंने चुका दी, लेकिन सोनाक्षी प्रोग्राम में नहीं आईं।
Home / Entertainment / Bollywood / सोनाक्षी सिन्हा की मैनेजर को कोर्ट ने घोषित किया फरार! तीन के खिलाफ कुर्की के दे सकती है आदेश, जानिए मामला