Friday , December 26 2025 7:04 PM
Home / Spirituality / आकर्षक सैलरी के साथ मिलेगी मनचाही नौकरी, बुरे दौर को करें वश में

आकर्षक सैलरी के साथ मिलेगी मनचाही नौकरी, बुरे दौर को करें वश में


नौकरी हर व्यक्ति की मूलभूत अवश्यकता है, जिसके अभाव में जीवन यापन करना नामुमकिन है। आप भी जॉब न मिलने से परेशान हैं या व्यावसायिक रोजगार से संतुष्ट नहीं हैं, बुरे दौर को वश में करने के लिए कुछ ज्योतिष और वास्तु के उपाय अपनाकर आकर्षक सैलरी के साथ मनचाही नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

शास्त्र कहते हैं जो व्यक्ति प्रतिदिन शिवलिंग पर जल अर्पित कर चावल चढ़ाता है, वह अखंड लक्ष्मी का दाता बनता है। उसे किसी भी प्रकार का आर्थिक अभाव नहीं रहता। ध्यान रखें, टूटे हुए चावल न चढ़ाएं।

इंटरव्यू पर जाने से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करें, संकटमोचन हर संकट हर लेंगे।

घर से निकल कर पहले गाय को आटा और गुड़ खिलाएं, फिर इंटरव्यू के लिए जाएं।

जीवन के हर क्षेत्र में सफलता के लिए हनुमान जी का उड़ता हुआ चित्र घर में रखें और उसका पूजन करें।

इंटरव्यू के लिए प्रवेश करने से पूर्व दाहिने पैर से ही प्रवेश करें और घर आते समय बाएं पैर से ही निकलें।

हर रोज गणेश जी के स्वरूप या प्रतिमा के सामने बायोडेटा को रखकर पूजा करें तत्पश्चात उसे घर की नॉर्थ दिशा में रखें।

श्रीरामरक्षास्तोत्र का पाठ करना अथवा करवाना शुभ होता है।

श्री महाकाली माता की पूजा-अर्चना करें।

गरीबों को भोजन करवाएं।

शनिवार के दिन काले कुत्ते को दूध पिलाएं।

लाल रंग सम्मिलित सेंडिल या जूते पहनें अथवा सफेद वस्त्रों को धारण करने से सकारात्मकता आती है।

जहां तक संभव हो लाल रंग के आभूषणों का प्रयोग करें।

घर से निकलने से पूर्व दाएं तरफ सूंड वाले श्री गणेश जी का दर्शन करें।

गाय को बृहस्पतिवार के रोज हरा चारा खिलाएं।

संध्या समय शिवालय में दीप दान करें।