
कोलंबो: जेम्स फॉकनर (38 रन पर चार विकेट) और मिशेल स्टार्क (32 रन पर तीन विकेट) की शानदार गेंदबाजी के बाद आरोन फिंच (56) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (58) के बेहतरीन अर्धशतकों से आस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को रविवार को तीन विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। श्रीलंका ने कुशल मेंडिस (67) और दिनेश चांडीमल (नाबाद 80) के अर्धशतकों से 50 ओवर में आठ विकेट पर 227 रन बनाए।
आस्ट्रेलिया ने 46.5 ओवर में सात विकेट पर 228 रन बनाकर जीत हासिल कर ली। ङ्क्षफच ने 46 गेंदों पर 56 रन में सात चौके और दो छक्के लगाये जबकि स्मिथ ने 58 रन में पांच चौके लगाए। मैथ्यू वेड ने 26 और जार्ज बैली ने 39 रन बनाए। फॉकनर को उनके चार विकेट के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website