Tuesday , December 23 2025 6:08 AM
Home / News / ऑस्ट्रेलिया आग: ब्रिटिश PM बोरिस ने की मदद की पेशकश

ऑस्ट्रेलिया आग: ब्रिटिश PM बोरिस ने की मदद की पेशकश


ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी बुशफायर को नियंत्रण में करने के लिए मदद की पेश कश की है। बुशफायर की वजह से अब तक 25 लोगों की जान जा चुकी है।
जॉनसन ने ट्वीट कर कहा, ‘‘ऑस्ट्रेलिया के जंगलो में लगी भीषण आग से प्रभावित लोगों की प्रति सांत्वना व्यक्त करता हूं। मैं ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मोरिर्सन ने संपर्क में हूं और किसी भी तरह की सहायता के लिए हम तैयार है। इस मुश्किल की घड़ी में हम ऑस्ट्रेलिया के साथ है।”
इससे पहले सोमवार को श्री मोरिर्सन ने नेशनल बुशफायर रिकवरी एजेंसी का घठन कर दो अरब डॉलर देने की घोषणा की थी। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया में लगी बुशफायर से करीब 25 लोगों की जान चली गयी है और लगभग एक हजार घर जल कर ख़ाक हो गए है। भीषण आग से अब तक कई करोड़ जानवरों की भी मौत हो हुयी है।