
ऑस्ट्रेलिया के प्रधान मंत्री स्कॉट मॉरिसन ने गुरुवार को 32 वर्षों में देश की सार्वजनिक सेवा के सबसे बड़े परिवर्तन की घोषणा की। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, मॉरिसन ने यहां संवाददाताओं से कहा कि 1 फरवरी, 2020 से सरकारी विभागों की संख्या 18 से घटाकर 14 करने का निर्णय “नौकरशाही की भीड़ को खत्म करेगा और निर्णय लेने में सुधार करेगा”।
उन्होंने कहा कि चार नए “मेगा-विभाग” शिक्षा, कौशल और रोजगार बुनियादी ढाँचा, परिवहन, क्षेत्रीय विकास और संचार; उद्योग, विज्ञान, ऊर्जा और संसाधन और कृषि, जल और पर्यावरण के होंगे। । मॉरिसन ने कहा कि 1987 के बाद से सबसे फेरबदल के बावजूद प्रत्येक पोर्टफोलियो के लिए जिम्मेदार मंत्रियों में कोई बदलाव नहीं होगा।
प्रधान मंत्री ने कहा, “आस्ट्रेलियाई लोगों को सरल और विश्वसनीय सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम होना चाहिए। कम विभागों के होने से नौकरशाहों की भीड़ खत्म होगी और निर्णय लेने में सुधार होगा औऱ अंततः ऑस्ट्रेलियाई लोगों को बेहतर सेवाएं मिलेगी।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website