मुंबई | हॉलीवुड फिल्म ‘अवतार’ के डायरेक्टर जेम्स कैमरॉन ने घोषणा की है कि वह और उनकी क्रिएटिव टीम इस फ्रेंचाइजी के चार सीक्वल बना रही है। पूर्व में इसके तीन सीक्वल बनाने की योजना थी। जेम्स ने तीन की जगह चार सीक्वल बनाने की बात इसलिए कही, क्योंकि उन्हें तीन सीक्वल बनाने का खयाल स्वयं को एक सीमा में बांधने वाला लगा।
उन्होंने कहा कि चारों सीक्वल का अपना महत्व होगा, लेकिन वे चारों मिलकर एक गाथा तैयार करेंगे। उनकी ‘अवतार 2’ को 2018 के क्रिसमस पर और उसके बाद अगले सीक्वल को 2020, 2022 व 2023 में रिलीज करने की योजना है।
जेम्स ने कहा कि मैं ‘अवतार’ की दुनिया, किरदारों, जीवों, माहौल और उसकी नई संस्कृति को डिजाइन करने के लिए चार टॉप स्क्रिप्ट राइटर्स की एक टीम के साथ मिलकर पिछले कई वर्षों से काम कर रहा हूं।’