
तुर्की सेना ने छले दिनों अमेरिकी आपरेशन जैकपॉट में मारे गए ISIS के प्रमुख खूंखार आंतकी अबू बक्र अल-बगदादी की बहन रसमिया अवध (65) को सोमवार को काबू कर लिया। एक सीनियर अधिकारी ने बताया कि उसे अज़ाज़ के उत्तरी सीरियाई शहर से पकड़ा गया है। उसके पति और बहू को भी हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ की जा रही है।
अधिकारी ने बताया कि रसमिया अवध को अजाज के पास एक छापेमारी में पकड़ा गया है। जब उसे पकड़ा गया, तो वह 5 बच्चों के साथ थी। अधिकारी ने बताया, ‘ उम्मीद है कि ISIS के अंदरूनी कामकाज के बारे में बगदादी की बहन से खुफिया जानकारी मिल सकती है।’
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बगदादी की बहन के बारे में स्वतंत्र रूप से बेहद कम जानकारी उपलब्ध है, और फिलहाल इस बात की पुष्टि करने की स्थिति में नहीं है कि पकड़ी गई महिला वही है या नहीं। बता दें, पिछले महीने जब अमेरिकी सेना ने एक गुफा में बगदादी को घेर लिया था तो उसने खुद को उड़ा लिया था। ISIS ने गुरुवार को ऑनलाइन एक ऑडियो टेप जारी करके पुष्टि की थी कि उनके नेता की मौत हो गई और इसका अमेरिका से बदला लिया जाएगा।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website