
न्यूयॉर्क: संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की-मून ने आज कहा कि असुरक्षा और अनिश्चितता के इस दौर में विश्व निकाय के नेतृत्व के लिए एंतोनियो गुतेस ‘शानदार विकल्प’ हैं। उन्होंने महिला सशक्तीकरण समेत अन्य क्षेत्रों में योगदान के लिए उनकी सराहना की।
संयुक्त राष्ट्र के नये महासचिव के रूप में चुने जाने पर गुतेस को बधाई देते हुए बान ने यह बात कही। संयुक्त राष्ट्र की 193 सदस्यीय महासभा ने सर्वसम्मति से पांच वर्ष के कार्यकाल के लिए बान के उत्तराधिकारी के रूप में गुतेस की नियुक्ति की। उनका कार्यकाल एक जनवरी, 2017 से शुरू होगा। बान ने कहा कि गुतेस के पास गहरा और लंबा राजनीतिक तजुर्बा है। गौरतलब है कि वह दो बार पुर्तगाल के प्रधानमंत्री रह चुके हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website