
बांग्लादेश ने चीन की एक कंपनी के कोविड-19 के संभावित टीके के इंसानों पर पर अंतिम चरण के परीक्षण को गुरुवार को मंजूरी दे दी। चीन की Sinovac बायोटेक लिमिटेड के बनाए टीके को देश के स्वास्थ्य मंत्री जाहिद मलिक ने दुनिया के सबसे प्रभावशाली टीकों में शुमार बताया।
मलिक ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा, ‘हमने सभी जरूरी अनुसंधान प्रोटोकॉल का अध्ययन करने के बाद Sinovac के कोविड-19 के टीके के मनुष्य पर परीक्षण के लिए मंजूरी दी है।’ उन्होंने कहा कि कंपनी को इंडोनेशिया में पहले ही मंजूरी मिल गयी है वहीं वह कई अन्य देशों में तीसरे स्तर का या अंतिम स्तर का मानवीय परीक्षण करने के लिए प्रयासरत है।
प्रभाव और सुरक्षा का अध्ययन किया
मंत्री ने कहा कि सरकार ने टीके के अंतिम चरण के परीक्षण की मंजूरी देने का फैसला किया है। इससे पहले संबंधित सरकारी संस्थानों ने टीके के प्रभाव और सुरक्षा समेत अनेक जरूर पहलुओं का अध्ययन किया। मलिक ने कहा, ‘हम घातक वायरस की रोकथाम के लिए Sinovac के परीक्षण को अंतिम रूप देने में उन्हें हरसंभव जरूरी सहयोग देंगे।’
बांग्लादेश में कोविड-19 से एक दिन में 45 लोगों की मौत के बाद देश में संक्रमण से अब तक 4,127 लोग जान गंवा चुके हैं। गुरुवार को संक्रमण के नए 2,436 मामले सामने आने के बाद देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3,04,583 हो गई है। स्वास्थ्य निदेशालय के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website