Thursday , December 25 2025 10:56 PM
Home / News / अंतरिम सरकार के साथ टकराव पर बांग्लादेश आर्मी का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस ने भारत के सिर फोड़ा ठीकरा

अंतरिम सरकार के साथ टकराव पर बांग्लादेश आर्मी का बड़ा बयान, मोहम्मद यूनुस ने भारत के सिर फोड़ा ठीकरा


बांग्लादेश में बीते कुछ दिनों से अंतरिम सरकार के गिरने की अटकले हैं। इसके पीछे अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस और सेना प्रमुख जनरल जमां के बीच अनबन को माना जा रहा है।
बांग्लादेश की सेना ने देश की मोहम्मद यूनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार से मतभेद की खबरों को गलत बताया है। सेना ने सरकार के साथ मिलकर काम करने की बात कही है। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम-उद-दौला ने सोमवार को कहा कि सरकार और सेना के बीच कोई मनमुटाव नहीं है। मोहम्मद युनुस के सलाहकार की ओर से भी उनके अंतरिम सरकार के प्रमुख बने रहने की बात कही गई है। ऐसे फिलहाल बांग्लादेश में छाया राजनीतिक संकट छंटता दिख रहा है।
प्रथोमोलो की रिपोर्ट के मुताबिक, बांग्लादेश आर्मी की ओर से कहा गया है कि सरकार और सेना के बीच कोई झगड़ा नहीं है। ब्रिगेडियर जनरल नाजिम उद दौला ने कहा, ‘मीडिया में जो दिखाया जा रहा है, वह सच नहीं है। हम शांति से और समझदारी से काम कर रहे हैं। किसी को भी यह नहीं सोचना चाहिए कि सरकार और सेना अलग-अलग काम कर रही हैं। दोनों मिलकर काम कर रही हैं और हमें विश्वास है कि यह सहयोग जारी रहेगा।’
यूनुस ने भारत के सिर फोड़ा ठीकरा – बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के हेड मोहम्मद यूनुस ने देश में जारी सियासी उथलपुथल का ठीकरा भारत के सिर फोड़ा है। यूनुस ने देश में तनाव के बीच अपने सलाहकारों की बैठक की है। बैठक में युनुस ने कहा है कि बांग्लादेश में मौजूदा संकट भारत की ढाका में अपना प्रभाव फिर से स्थापित करने की कोशिश का नतीजा है। बैठक में यूनुस के अंतरिम सरकार के प्रमुख के पद पर बने रहने का भी निर्णय हुआ है।
मोहम्मद युनुस ने मौजूदा संकट भारत की ‘साजिश’ बताते हुए कहा कि कुछ लोग बांग्लादेश को भारत के अधीन करना चाहते हैं। नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस बीते साल 8 अगस्त को बांग्लादेश के अंतरिम सरकार के प्रमुख बने थे। उन्होंने शेख हसीना के इस्तीफे के बाद यह पद संभाला था। शेख हसीना ने भारी विरोध प्रदर्शन के बाद 5 अगस्त को आननफानन में ढाका छोड़कर भारत में शरण ली थी।