
सिलिगुड़ी कॉरिडोर भारत के पूर्वोत्तर राज्यों को मुख्य भूमि से जोड़ने वाली मात्र 22–23 किलोमीटर चौड़ा कॉरिडोर है, जो भारतीय रणनीतिक सुरक्षा के लिए बेहद संवेदनशील माना जाता है। भारत ने बांग्लादेश की साजिश को देखते हुए बिहार के किशनगंज, असम के धुबरी के पास बामुनी और पश्चिम बंगाल के उत्तर दिनाजपुर के चोपड़ा में तीन नए सैन्य ठिकाने स्थापित किए हैं।
भारत से तनाव के बीच बांग्लादेश ने सिलिगुड़ी कॉरिडोर (चिकंस नेक) के पास लालमनिरहाट एयरबेस पर सैन्य गतिविधि काफी तेज कर दी है। मोहम्मद यूनुस के आदेश पर इस एयरबेस को लगातार एडवांस किया जा रहा है, जो भारत के संवेदनशील सिलीगुड़ी कॉरिडोर के लिए चिंता की बात है। इस एयरबेस पर बांग्लादेश एयर फोर्स और आर्मी एविएशन ग्रुप ने हाल ही में फैसिलिटी के घेरे में फ्लडलाइटिंग लगाई है, सिक्योरिटी बढ़ाई है और कुछ सर्विलांस के तरीके अपनाए हैं। नॉर्थ ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, हैंगर की सही जगह लालमोनिरहाट के महेंद्रनगर यूनियन के तहत हरिभंगा गांव में है।
नॉर्थ ईस्ट आई की रिपोर्ट के मुताबिक, एयरबेस की परिधि पर बाउंड्री फेंसिंग के साथ शक्तिशाली फ्लड लाइट्स लगाई गई हैं, ताकि रात में भी संदिग्ध गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके। यह एयरबेस बांग्लादेश के रंगपुर डिविजन में स्थित है और भारत के पश्चिम बंगाल के कूचबिहार जिले से सिर्फ 20 किलोमीटर दूर है। एयरबेस के भीतरी क्षेत्र में लगातार गश्त के लिए बांग्लादेश वायुसेना के कर्मचारियों की तैनाती की गई है, जो 1,166 एकड़ में फैले इस सैन्य ठिकाने पर 24 घंटे लगातार सर्विलांस कर रहे हैं। इसके अलावा, एयरबेस का 4 किलोमीटर लंबा रनवे भी बहुत जल्द बनकर तैयार होने वाला है।
Home / News / भारत से 20KM दूर बांग्लादेश बना रहा सैन्य ठिकाना, लालमनिरहाट एयरबेस पर हलचल तेज, चिकन नेक सिलिगुड़ी कॉरिडोर पर नजर?
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website