Tuesday , December 23 2025 10:27 PM
Home / News / बंगलादेश के मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की कोरोना से मौत

बंगलादेश के मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला की कोरोना से मौत


बंगलादेश के धार्मिक मामलों के राज्य मंत्री शेख मोहम्मद अब्दुल्ला का कोरोना वायरस केे संक्रमण के कारण शनिवार देर रात निधन हो गया। वह 74 वर्ष के थे। धार्मिक मामलों के मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद अनवर हुसैन ने श्री अब्दुल्ला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि की।

श्री अब्दुल्ला को उनके बेली रोड स्थित घर पर कल रात करीब 22.30 बजे दिल का दौरा पड़ा जिसके बाद उन्हें ढाका के सैन्य अस्पताल ले जाया गया जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया।श्री अब्दुल्ला के निजी सचिव खांडेकर यासिर अराफात के मुताबिक उन्हें दिल का दौरा पड़ा था।