
लंदन: बीबीसी ने गुरुवार को कहा कि उसने दिवंगत राजकुमारी डायना (Diana Princess Of Wales) का इंटरव्यू लेने के लिए उनके निजी सचिव पैट्रिक जेफसन के साथ किये गए छल (Princes Diana BBC Interview) को लेकर माफी मांगी है। बीबीसी ने हर्जाने की पर्याप्त राशि का भुगतान करने का दावा भी किया है। ब्रिटेन के राष्ट्रीय प्रसारक बीबीसी ने कहा कि उसने स्वीकार किया है कि 1995 में डायना (Princes Diana) का इंटरव्यू हासिल करने के लिए बीबीसी पत्रकार मार्टिन बशीर ने जो किया उससे जेफसन को गंभीर नुकसान हुआ था।
बीबीसी ने एक बयान में कहा कि बीबीसी ने कमांडर जेफसन से उन्हें हुए नुकसान के लिए बिना शर्त माफी मांग ली है और कानूनी प्रक्रिया के दौरान आए खर्च का भुगतान किया है। बयान में कहा गया है बीबीसी ने कमांडर जेफसन को हर्जाने के रूप में एक बड़ी राशि का भुगतान भी किया है।
कौन थीं राजकुमारी डायना : डायना ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के पुत्र और प्रिंस चार्ल्स की पहली पत्नी थीं। वो वेल्स की राजकुमारी भी थीं। डायना का जन्म ब्रिटेन के एक शाही कुलीन परिवार में हुआ था। वो जॉन स्पेन्सर, स्पेन्सर के आठवें अर्ल और उनकी पत्नी द ऑनरेबल फ्रांसेस शांड क्यिड की चौथी संतान थीं। उनका पालन पोषण सैंडरिंघम हाउस में स्थित पार्क हाउस में हुआ और शिक्षा इंग्लैंड व स्विट्जरलैंड में हुई। 1975 में जब उनके पिता को अर्ल स्पेन्सर की उपाधि मिली तब डायना लेडी डायना स्पेन्सर हो गयीं।
राजकुमार चार्ल्स से हुई थी डायना की शादी : राजकुमारी डायना की शादी 29 जुलाई 1981 को सेंट पॉल्स कैथेड्रल में राजकुमार चार्ल्स से हुई थी। इस शादी का टीवी पर लाइव टेलिकॉस्ट किया गया था। शादी के बाद उन्हें वेल्स की राजकुमारी, कॉर्नवाल की डचेज, रोथसे की डचेज, चेस्टर की काउंटेस, और रेनफ्र्यु की बैरोनेस की उपाधियाँ भी मिलीं। राजकुमार विलियम और राजकुमार हैरी इनके ही दो बेटे हैं।
IndianZ Xpress NZ's first and only Hindi news website