ब्रिस्बेन: सिडनी सिक्सर्स ने ब्रिस्बेन हीट को सुपरओवर मुकाबले में हराकर बिग बैश लीग 2017 के फाइनल मुकाबले में प्रवेश कर लिया है। सिडनी सिक्सर्स ने पहले टॉस जीतते हुए गेंदबाजी करने का फैसला लिया। ब्रिस्बेन हीटट की टीम ने 9 विकेट खोकर 167 रन बनाए। उनकी तरफ से ब्रैैडन मैक्कुलम ही सबसे ज्यादा रन टीम के लिए जोड़ पाए। उन्होंने 27 गेंदों में 46 रनों की पारी खेली जिसमें 4 चौके और 3 छक्के शामिल रहे।
ब्रिस्बेन हीटट द्वारा दिए गए 168 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की टीम ने जीत दर्ज करने के लिए पूरा दमखम दिखाया लेकिन अंत में मैच सुपरओवर तक जा पहुंचा। सुपरओवर में सिडनी सिक्सर्र्स ने ब्रिसबेन हीट को 23 रनों का टारगेट दिया, लेकिन ब्रिस्बेन हीट की टीम इसे हासिल नहीं कर पाई। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला अब 28 जनवरी को सिडनी सिक्सर्स और पर्थ स्कोचर्स के बीच होगा।